गर्मी के मौसम में चलता है यह कलर का फैशन
एजेन्सी/फैशन के इस दौर मे मौसम के बदलते मिजाज का असर फैशन की दुनिया में भी नजर आने लगा है. गर्मी की दस्तक के साथ ही आनंद और स्फूर्ति का अहसास देने वाले रंगों के प्रति बढऩे लगा है आकर्षण. इस लिहाज से परफेक्ट है ऑरेंज कलर. इन दिनों फैशन में भी टॉप पर है ऑरेंज कलर. चूंकि रेड और यलो से मिलकर बनता है ऑरेंज कलर, इसलिए इसमें समाए हैं उन दोनों के गुण. ऑरेंज कलर कि खुशी, गर्मजोशी और ऊर्जा को प्रतिबिंबित करता है जहा रेड कलर, और यलो कलर प्रतीक है आनंद और उल्लास का. इस तरह दोनों के गुणों को समाहित करने वाला ऑरेंज कलर प्रतिबिंबित करता है. जब आप ऑरेंज रंग की ड्रेस पहनेंगी तो आपके व्यक्तित्व में भी दिखेगा नयी चुनौतियों से जूझने का उत्साह और आत्मविश्वास. यही वजह है कि किसी न किसी रूप में इस रंग को जीवन में शामिल करना है बेहतरीन विचार। ड्रेस ही नहीं ऑरेंज कलर की एक्सेसरीज का फैशन भी है जबर्दस्त. ऑरेंज कलर की फुटवेयर, सनग्लासेस के फ्रेम, हेयर एक्सेसरीज, नेल पॉलिश इत्यादि का चुनाव भी आपको देगा स्मार्ट व जिंदगी के प्रति पॉजिटिव आउटलुक.