राजनीति

बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को लेकर बिहार की राजनीति गरमाई

एजेन्सी/  shahabuddin_650x400_61449655736पटना: सीवान के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल करने पर बिहार की राजनीति फिर से गरमा गई है। जहां बीजेपी लालू प्रसाद यादव और नीतीश सरकार पर हमले कर रही है वहीं आरजेडी कह रही है कि बीजेपी पहले अपना घर देखे।

बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी का कहना है कि लालू यादव आपराधिक चरित्र वाले लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं। इस पर राबड़ी देवी ने कहा है कि बीजेपी दूसरों को सीख देने की बजाय पहले अपने कुनबे को संभाले। आपको बता दें कि शहाबुद्दीन को चार अलग-अलग मामलों में उम्रक़ैद की सज़ा सुनाई गई है। उनके खिलाफ हत्या, अपहरण और फिरौती के कई मामले दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button