उत्तर प्रदेशराज्य

पति देखता रह गया और प्रेमी ने भर दिया पत्नी की मांग में सिंदूर! प्रतापगढ़ से सामने आया रिश्तों को झकझोर देने वाला मामला

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने रिश्तों, भरोसे और समाज तीनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी और वह भी अपनी मौजूदगी में। यह हैरान कर देने वाला घटनाक्रम थाना आसपुर देवसरा क्षेत्र के रमगढ़ा गांव का बताया जा रहा है, जहां पत्नी अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही और आखिरकार पति को उसका फैसला स्वीकार करना पड़ा।

पति की रजामंदी से टूटा पुराना रिश्ता, बना नया बंधन
जानकारी के मुताबिक, रमगढ़ा गांव निवासी आशीष तिवारी की शादी साल 2016 में पिंकी से हुई थी। शादी के कुछ साल बाद पिंकी का गांव के ही अमित शर्मा से प्रेम संबंध हो गया। बीते शनिवार को आशीष ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। रविवार को थाने में पंचायत बुलाई गई, जहां पिंकी ने साफ शब्दों में अपने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया और प्रेमी अमित के साथ ही जीवन बिताने की बात कही।

पंचायत के बाद मंदिर में कराया गया विवाह
पंचायत के दौरान काफी समझाने की कोशिश की गई, लेकिन जब पिंकी अपने फैसले से नहीं डिगी, तो आशीष ने बड़ा फैसला लेते हुए अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराने की सहमति दे दी। इसके बाद अमरगढ़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में पूरे रीति-रिवाज के साथ पिंकी और अमित का विवाह कराया गया।

पत्नी की मांग में प्रेमी ने भरा सिंदूर, वीडियो आया सामने
मंदिर में हुए इस विवाह का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्रेमी अमित पिंकी की मांग में सिंदूर भरते नजर आ रहा है। इसके बाद पिंकी ने अपने नए पति के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान पहला पति आशीष वहां मौजूद रहा और खामोशी से यह पूरा दृश्य देखता रहा। गांव में यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

मां से अलग हुए बच्चे, पिता के साथ रहने का फैसला
इस पूरे मामले का सबसे भावुक पहलू बच्चों से जुड़ा है। आशीष और पिंकी के दो बेटे हैं, 7 साल का अभिनव और 4 साल का अनुराग। जब पिंकी अपने प्रेमी के साथ जाने लगी, तो दोनों बच्चों ने मां के साथ जाने से इनकार कर दिया। बच्चों ने पिता के साथ ही रहने की इच्छा जताई, जिसके बाद वे आशीष के पास ही रह गए। इस दृश्य ने मौके पर मौजूद लोगों को भावुक कर दिया।

प्रतापगढ़ की यह घटना न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि सोशल मीडिया पर भी तेजी से चर्चा में है, जहां लोग इसे रिश्तों के बदलते मायनों और सामाजिक ताने-बाने से जोड़कर देख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button