अप्रैल में ये चार शानदार कार बाजार में देंगी दस्तक
अप्रैल का महीना कार के शौकीनों के लिए नई सौगात लेकर आया है। इस महीने 4 शानदार कार भारतीय कार बाजार की रौनक बढ़ाने को तैयार है। जाहिर है कि आप के पास चुनने के लिए अधिक विकल्प होंगे। तो देखिए कौन कौन सी कार हैं जोे इस महीने बाजार में दस्तक देंगी।
महिंद्रा की नुवोस्पोर्ट
भारत के ऑटो मार्केट में फिलहाल सबसे बड़ी होड़ कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट पर कब्जे की है। इसे देखते हुए देश की सबसे बड़ी एसयूवी कंपनी महिंद्रा सब 4 मीटर सेगमेंट में अपनी पुरानी एसयूवी क्वांटो को नए अवतार में पेश करने जा रही है। महिंद्रा 4 अप्रैल को नई एसयूवी नुवोस्पोर्ट को लॉन्च करेगी। एक तरह से यह क्वांटो का फेसलिफ्ट वर्जन होगा। कंपनी ने इस गाड़ी की आधिकारिक तस्वीरें भी जारी कर दी हैं। महिंद्रा नुवोस्पोर्ट के इंटीरियर को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। गाड़ी के इंजन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी लॉन्च के वक्त ही किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस गाड़ी में 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा जिसे एएमटी (AMT) गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।
टाटा मोटर्स की टिआगो
टाटा मोटर्स की नई हैचबैक कार TIAGO का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। कंपनी 6 अप्रैल को इस कार को लॉन्च करेगी। हालांकि इसकी बुकिंग 10 मार्च को ही शुरू हो चुकी है। कंपनी ने पहले इसका नाम जीका रखा था। लेकिन साउथ अमेरिकी देशों के जीका वायरस की चपेट में आने के बाद कंपनी ने फरवरी में इसका नाम बदलकर टिआगो(TIAGO) कर दिया। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 4.5 से 5.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है। टाटा टियागो में 1.05 लीटर का 3 सिलिंडर वाला डीजल इंजन लगाया गया है, जिससे कार को 64 बीएचपी की शक्ति मिलेगी तथा 25 किमी प्रतिलीटर का माइलेज भी मिलेगा। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 3 सिलिंडर का 1.2 लीटर वाला रेवोट्रोन इंजन लगा है। पूरा इंजन एल्युमिनियम से बनाया गया है।
टोयोटा इनोवा
टोयोटा अपनी एमयूवी इनोवा को अप्रैल के दौरान नए अवतार में पेश कर सकती है। इसे टोयटा इनोवा क्रिस्टा नाम दिया गया है। टोयोटा अपनी नई इनोवा क्रिस्टा को ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कर चुकी है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा छह रंगों में उपलब्ध होगी। नई गाड़ी पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम नज़र आती है। इस गाड़ी को कई नए फीचर्स से भी लैस किया गया है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2 इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिसमें एक 2.0-लीटर वीवीटी-आई पेट्रोल इंजन और एक नया 2.4-लीटर जीडी डीज़ल इंजन शामिल है। गाड़ी में लगा पेट्रोल इंजन 137 बीएचपी का पावर और 183Nm का टॉर्क देता है वहीं, डीज़ल इंजन 147 बीएचपी का पावर और मैनुअल में 342Nm का टॉर्क और ऑटोमेटिक में 360Nm का टॉर्क देता है।
डेटसन की रेडीगो
भारत में ऑल्टो की बादशाहत को टक्कर देने के लिए डेटसन भारत में अब अपनी एक और नई कार लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसे रेडीगो नाम दिया है। कंपनी की यह एंट्री लेवल हैचबैक कार है जिसे 14 अप्रैल को पेश किया जा रहा है। डेटसन ने इसे सबसे पहले दिल्ली ऑटो एक्सपो 2014 शोकेस किया था। कार को सीएमएफ-ए प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। डेटसन रेडी गो कार में 800सीसी का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन को 5-स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम से जोड़ा किया गया है।