ज्ञान भंडार
BSF में 12वीं पास 622 पदों की भर्ती
एजेन्सी/ बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में कुल 622 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन रिक्तियों के तहत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर शैक्षिक योग्यता के तहत मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से 12वीं उत्तीर्ण होनी जरूरी है।
साथ ही उम्मीदवारों के पास मान्यताप्राप्त संस्थान से वेटरनरी स्टॉक असिस्टेंट में एक या दो वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स होना जरूरी है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए। निर्धारित पदों के लिए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।
उपरोक्त रिक्तियों पर आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर दिशा-निर्देशों को पूरा करें। आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद उसका प्रिंटआउट आगामी प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क के तौर पर सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 50 रुपये और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नि:शुल्क आवेदन करने का प्रावधान है। वेतनमान के तौर पर 5,200 रुपये से 20,200 रुपये तक दिये जाने का प्रावधान है। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.bsf.nic.in पर लॉग ऑन करें।