ज्ञान भंडार

ढीली होगी जेब, दस दिन बाद येलो लाइन के लगेंगे पैसे

yellow-line-56778f1ce0bad_exlstअब येलो लाइन में गाड़ी खड़ी करने पर आपको पैसे चुकता करने होंगे। शिमला शहर के सर्कुलर रोड पर येलो लाइनों को नीलाम करने के बाद अब अगले दस दिन में यह व्यवस्था शुरू होने जा रही है। अभी तक इन येलो लाइनों में गाड़ियां निशुल्क खड़ी होती थीं। नगर निगम ने इन येलो लाइनों को एक साल के लिए करीब 35 लाख में नीलाम किया है।

नगर निगम की ओर से येलो लाइन लेने वाली फर्म को सात दिन के भीतर काम शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। येलो लाइन में पार्किंग को चलाने से पहले टेंडर की 25 फीसदी राशि नगर निगम में जमा करवानी होगी।

यह सड़क लोक निर्माण विभाग के अधीन आती है। नगर निगम ने लोक निर्माण विभाग से अनापत्ति पत्र लेकर सर्कुलर रोड पर येलो लाइन लगाई है। नगर निगम के सर्कुलर रोड पर चिन्हित स्थलों पर करीब 845 वाहन खड़े किए जा सकेंगे।

– नजदीक मून होटल छोटा शिमला (वैली साइड)
-नजदीक जिला न्यायवादी सतर्कता मुख्यालय छोटा शिमला
– संजौली चौक से कार्ट रोड बाईपास जंक्शन
– बॉथ वैल नजदीक आर्मी रोड
– आईजीएमसी नाला नजदीक लांगवुड
– नजदीक लांगवुड टनल (हिल साइड)
– भराड़ी रोड बायफरकेशन पीडब्ल्यूडी रेन शेल्टर वाया आरकेएमवी कालेज
– लक्कड़ बाजार से स्नो व्यू वाया तारा हाल स्कूल
– ट्रिपल एच से खलीणी
– आरटीओ से सिसल होटल
– बालूगंज से मुसाफिर हाउस

यह देनी होगी पार्किंग फीस
0 से 2 घंटे 10 रुपये
0 से 4 घंटे 20 रुपये
0 से 6 घंटे 30 रुपये
0 से 12 घंटे 40 रुपये
0 से 24 घंटे 80 रुपये

 

Related Articles

Back to top button