ज्ञान भंडार

शैतान बनती जा रही ‘शिवसेना

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
imagesइस्लामाबाद: पाकिस्तान के एक अखबार ने शिवसेना को शैतान करार दिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई करने की भारत से मांग की है। ‘शिवसेना मैडनेस’ शीर्षक से प्रकाशित एक संपादकीय में मंगलवार को कहा गया है कि दक्षिणपंथी शिवसेना शैतान बनती जा रही है और उससे खतरा बढ़ता जा रहा है, जिसे नियंत्रित करना कठिन साबित होगा।समाचार पत्र के मुताबिक, ‘‘खासतौर पर ऐसे लोगों पर हमला किया जा रहा है, जो उनकी चरमपंथी हिंदू विचारधारा के विरुद्ध हैं। मुख्यतौर पर उनके निशाने पर पाकिस्तान और पाकिस्तानी हैं।’’ ताजा घटनाक्रमों में शिवसेना ने पुरस्कार विजेता पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार को भारत छोडऩे की धमकी दी थी। अलीम भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच श्रृंखला के सिलसिले में भारत में हैं।इससे पूर्व शिवसेना ने मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यालय में घुसकर बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शहरयार खान के बीच मुलाकात के खिलाफ धमकी दी थी। इसके बाद मुंबई में मुलाकात स्थगित कर दी गई और अब यह मुलाकात दिल्ली में होनी निश्चित की गई है।समाचार पत्र ने जम्मू एवं कश्मीर के निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद द्वारा गोमांस पार्टी आयोजित करने के लिए सात अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों द्वारा उनके साथ की गई मारपीट और उसके बाद उनपर स्याही फेंकने का भी जिक्र किया है।’’लेख के मुताबिक, ‘‘इससे भी ज्यादा चिंताजनक यह है कि अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन इस पर बेहद कम प्रतिक्रिया कर रहे हैं। हम इस मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय चिंता की अपेक्षा करते हैं।’’

Related Articles

Back to top button