अजब-गजबजीवनशैली

करते हैं बाथरूम में स्मार्टफोन का इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान

bathroom-5एजेन्सी/  स्मार्टफोन अब लोगों की जरुरत से ज्यादा उनकी आदत में शुमार हो चुका है. हर कहीं, हर वक्त, हर जगह लोग अपने स्मार्टफोन के साथ बिजी रहते हैं. खाने की टेबल पर स्मार्टफोन, बिस्तर में स्मार्टफोन, पार्टी में स्मार्टफोन और यहां तक कि बाथरूम में भी स्मार्टफोन. लेकिन अब बाथरूम में स्मार्टफोन आपके लिए मुसीबत बन सकता है. अगली स्लाइड्स में जाने बाथरूम में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने के हो सकते हैं कौन-कौन से नुकसान.

अगर आपको भी बाथरूम में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने की आदत है तो इस आदत को छोड़ दीजिए. बाथरूम में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है. बाथरूम में फोन को लेकर जाने से उसके गिरने या स्क्रीन के डैमेज होने का खतरा ज्यादा रहता है. इसके साथ ही गीले हाथों से स्मार्टफोन का प्रयोग करने से टचस्क्रीन खराब हो सकती है.

बाथरूम में स्मार्टफोन का बार-बार इस्तेमाल करने से सिम कार्ड में भी नमी आ सकती है. साथ ही स्मार्टफोन के सर्किट्स पर असर पड़ सकता है, क्योंकि गर्म पानी से बनी भाप या पानी की एक बूंद भी फोन के सर्किट्स के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

कहा जाता है कि बाथरूम के बड़े शीशे के सामने बैठकर स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने से वाई-फाई सिग्नल ब्रेक होता है, क्योंकि बड़े शीशे वाई-फाई सिग्नल को रिफ्लेक्ट करते है और उसके कारण सही सिग्नल आपके फोन तक नहीं पहुंच पाते हैं.

अध्ययन के मुताबिक यूके में प्रत्येक महीने तकरीबन डेढ़ लाख स्मार्टफोन फ्लश में गिर जाते हैं. ऐसा आपके साथ भी हो सकता है, इसलिए फोन को बाथरूम में ले जाने से पहले आपको ध्यान रखना चाहिए.

 

Related Articles

Back to top button