एजेन्सी/ अगर आप अपने पार्टनर के साथ कीमती वक्त बिताना चाह रहे हैं और आपको जगह नहीं मिल रही है तो यह स्टार्टअप अप के लिए अच्छी खबर लेकर आया है. इस स्टार्टअप के जरिए आप और आपका पार्टनर दोनों एक साथ बिना किसी परेशानी के वक्त बिता सकते हैं. इस स्टार्टअप की शुरुआत संचित सेठी ने की है. स्टार्टअप के जरिए आप दिल्ली एनसीआर और मुंबई के कुछ होटल में कोई भी कपल 8-10 घंटे तक कमरे बुक करा सकता है.
आम तौर पर 8 घंटे के लिए रुम लेने पर होटल 1500-5000 तक का किराया लेते हैं, लेकिन इस कंपनी के जरिए मात्र 2000 की कीमत पर ही आसानी से कपल्स अपने लिए रुम ले सकते हैं.
इस कंपनी ने दिल्ली एनसीआर इलाके में 34 और मुंबई में 10 होटलों के साथ करार किया है. कंपनी के इल खेमे में ट्राइडेंट और ओबेरॉय जैसे बड़े और नामी होटल भी साथ जुड़े हुए हैं.
संचित सेठी ने बताया कि इस स्टार्टअप की शुरुआत अप्रैल 2015 में डिजिलटर मार्केटर ब्लेज एरिजेनोव के साथ की. उन्होंने बताया कि स्टार्टअप का मेन मोटिव है कि इंडिया में अनमैरिड कपल के लिए सुरक्षित जगह मुहैया कराई जा सके.
सेठी ने बताया देश के कई हिस्सों में कपल्स को एक साथ देखकर लोग राजनीतिक एजेंडा बनाना शुरू कर देते है. कई बार बीच और पब्लिक प्लेस जैसी जगहों पर इनकी जान को भी खतरा होता है. उन्होंने बताया कि कई होटेल्स इन कपल्स को रुम देने में झिझकते थे क्योंकि उन्हें पुलिसवालों से परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
संचित सेठी ने बताया कि इंडिया में अक्सर देखा जाता है कि पुलिस वाले सहमति से रह रहे इन कपल्स को डरा धमकाकर पैसा वसूलती है. स्टे अंकल नाम की ये कंपनी कई होटलों के साथ कमीशन बेस पर बिजनेस कर रही है.