ट्विटर पर ट्रेंड किया ‘मोदी की बर्बादी’

एजेन्सी/ भारतीय राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया का बादशाह माना जाता है। टि्वटर पर उनके फॉलोअरों की संख्या 1.9 करोड़ के ऊपर हैं। हालांकि फॉलोअरों की इतनी बड़ी संख्या के बाद मंगलवार को ट्विटर पर #मोदी_की_बर्बादी ट्रेंड करता रहा। इस ट्रेंड पर 16 हजार से भी ज्यादा ट्वीट किए गए। अल सुबह ये ट्विटर ट्रेंड पर पहली पायदान पर था।
ट्विटर पर ये तस्वीर @suryaticts ट्विटर हैंडल से शेयर की है। मोदी समर्थकों का दावा किया है कि #मोदी_की_बर्बादी ट्रेंड के पीछे शाहरुख खान की पीआर एजेंसी का हाथ है।

@kruti टि्वटर हैंडल से कहा कि गया, ‘शाहरुख के फैन्स को लगता है कि ये देश शाहरुख चला रहे हैं और मोदी एक्टिंग करते हैं।….’
@iamvrt टि्वटर हैंडल से कहा गया कि मोदी एक मात्र प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय गीत और राष्ट्रीय झंडे का अपमान किया। इससे अच्छा तो राजपाल यादव को पीएम बना दिया होता।