उत्तराखंडटॉप न्यूज़फीचर्ड

सूखे से जूझ रहे बुंदेलखंड को नई सौगात देने की तैयारी में बाबा रामदेव, ब्लू प्रिंट तैयार

एजेन्सी/  images (59)योग गुरु बाबा रामदेव अब सूखे से जूझ रहे यूपी के बुंदेलखंड को नई सौगात देने की तैयारी में हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश में बाबा रामदेव ने हरिद्वार जैसी पतंजलि योगपीठ खोलने के लिए भी ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. इस मुहिम में बाबा रामदेव का साथ और पूरा सहयोग खुद उत्तर प्रदेश सरकार देगी.

दरअसल, पतंजलि योगपीठ में रामदेव से मिलने के लिए बुधवार को यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता शिवपाल यादव पहुंचे थे. शिवपाल के स्वागत के लिए बाबा रामदेव ने खास तैयारी और आयोजन करवाया था.

पहले तो योग गुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि में किए जा रहे कामकाम का शिवपाल यादव के सामने बखान किया और फिर बड़ी बारीकी से उन्हें समझाया. इस मौके पर पतंजलि योग पीठ के आचार्यकुलम और गुरुकुलम के छात्रों ने योग के करतबों से वहां मौजूद लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर योग क्रियाओं को दिखाया.

बाबा रामदेव के कामों से प्रभावित होकर शिवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भी चाहती है कि बाबा बुंदेलखंड की धरती पर कुछ ऐसा करे जैसे पतंजलि को विश्व में एक पहचान मिली है. वैसा ही कुछ काम उनके प्रदेश में भी करे, ताकि बुंदेलखंड की भी कायाकल्प हो जाए. शिवपाल ने योग गुरु को आश्वस्त किया कि उत्तर प्रदेश सरकार योग गुरु की हरसंभव मदद करेगी.

शिवपाल यादव से अश्वासन मिलने के बाद योग गुरु ने कहा कि गंगा घाटों पर योग आयुर्वेद और धर्म अध्यात्म को बढ़ावे के लिए योजना बनाई जा रही है. बुंदेलखंड से लेकर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में पतंजलि योजना बनाने की तैयारी में जुटा है. कृषि, फूड प्रोसेसिंग, शिक्षा, आयुर्वेद और योग को बढ़ावा देना पहला लक्ष्य होगा.

 

Related Articles

Back to top button