अजब-गजबराष्ट्रीय

IIT की तीन छात्राओं ने उड़ाया शादी के विज्ञापनों का मजाक

एजेन्सी/ be-our-pondoti_1460620841आईआईटी की तीन छात्राओं ने शादी से पहले लड़कियों को देखने और उनके चुनने को लेकर जो नाटक समाज में होता है, उसको लेकर एक शानदार वीडियो तैयार किया है। इस पेरोडी वीडियो में लड़कों की तरफ से कैसी डिमांड आती है और लड़कियों से क्या उम्मीद की जाती है। इस पर कटाक्ष किया गया है। 

इस वीडियो को पेरौडिंग गायक कार्ल रे जेप्सन के गाने ‘कॉल मी मेबी’ की तर्ज पर तैयार किया गया है। आईआईटी की तीन छात्राओं अस्मिता घोष, अनुप्रिया एलनगो और कुरुपा वर्गीस ने मिलकर तैयार किया है। इस वीडियो में बताया गया कि जब लड़कियों को शादी के लिए चुना जा रहा होता है तो उनमें क्या-क्या देखा जाता है।

‘बी ऑर पोंडती’ नाम से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पोंडती को तमिल में पत्नी कहा जाता है। आईआईटी की छात्राओं ने यह वीडियो एक प्रतियोगिता के लिए बनाया था।

आप देखिए इस वीडियो को बताइए कैसा लगा यह वीडियो
 

Related Articles

Back to top button