फीचर्ड

सेक्स सीडी से चर्चा में आया था यह संत, अब पढ़ाएगा धर्म का पाठ

एजेन्सी/ nityanand (1)उज्जैन सिंहस्थ में विरोध के बीच विवादास्पद संत नित्यानंद के प्रवेश की तैयारियां जोर-शोर से होने लगी हैं. नित्यानंद के बैनर-पोस्टरों से शहरों को पाट दिया गया है और दुनियाभर से आने वाले शिष्यों के लिए भव्य आश्रम बनवाया जा रहा है.

दरअसल, खुद को कोर्ट के आदेशानुसार अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मानने वाले ज्ञानदास जी महाराज ने राधे मां और नित्यानंद के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही थी. उनका कहना था कि, दोनों न तो किसी अखाड़ के सदस्य हैं और न ही महामंडलेश्वर; इसलिए उनको यहां नहीं आने दिया जाएगा.

सेक्स सीडी से चर्चा में आया था यह संत, 'सिंहस्थ' में पढ़ाएगा धर्म का पाठ

संतों की इन चेतावनियों को नजरंदाज करते हुए स्वामी नित्यानंद ने भव्य आश्रम बनवाया है. यही नहीं, उज्जैन के अलावा कई शहरों में शक्ति प्रदर्शन के तौर पर बैनर-पोस्टर लगवा दिए हैं.

पोस्टरों में वे श्रद्धालुओं को सिंहस्थ में स्नान कर पुण्य लाभ लेने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं. हालांकि, विरोध करने वाले संतों का इस मामले में अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.

nityanand01

कथित सेक्स सीडी मामले में चर्चा में आए

तमिलनाड़ के तिरुवन्नामाली में जन्मे 40 वर्षीय स्वामी नित्यानंद का असली नाम राजशेखर है. उनके तमिलनाडु के आलावा, आंध्रप्रदेश, और कर्नाटक समेत देशभर में आश्रम हैं. नित्यानंद वर्ष 2010 में तब सुर्खियों में आए, जब उनकी एक विदेशी महिला के साथ सेक्स करते हुए कथित सीडी सामने आई थी. महिला ने उन पर दुष्कर्म ओर यौन शोषण के आरोप भी लगाए थे.

इसके बाद नित्यानंद को मदुरै के 1500 साल पुराने शैव मठ के उत्तराधिकारी पद से हटा दिया गया था. वहीं, नित्यानंद को इस मामले में जेल भी हुई थी, लेकिन वे 52 दिनों के बाद वहां से छूट गए थे. नित्यानंद स्वामी पर बलात्कार, धार्मिक भावनाएं भड़काने, धोखाधड़ी समेत आपराधिक षड्यंत्र रचने के मामले दर्ज हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button