हरिद्वार में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दादा की लाइसेंसी रिवाल्वर से चली गोली पोते को लग गई. घायल पोते की हालत गंभीर है. उसे मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.मानकपुर पाउटी गांव का रहने वाला व्यक्ति अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर की सफाई कर रहा था. इसी दौरान उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली चल गई. गोली थोड़ी दूरी पर बैठे उसके पोते की पीठ में लग गई.
जिससे पोता खून से लतफथ होकर वहीं गिर पड़ा. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घरवाले आनन फानन में उसे लेकर मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर बताते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है
बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव पहुंची. पुलिस को घर में केवल महिलाएं ही मिली जिनसे घटना की जानकारी ली गई. यह कोई पहला मामला नहीं है जब अचानक गोली लगने से किसी की जान पर बन आई हो, बल्कि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं.
कुछ अन्य ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली.