एजेंसी/ नई दिल्ली: अगर बल्लेबाजों की किसी लिस्ट में गौतम गंभीर और जैक कालिस जैसे धुरंधरों के नाम शामिल हों, तो क्या आप सोच सकते हैं कि हरभजन सिंह का नाम इन दोनों से ऊपर दर्ज किया जा सकता है… जी हां, आप सही समझे – यह लिस्ट है इंडियन प्रीमियर लीग, यानी आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की, और हरभजन सिंह इस सूची में सबसे ऊपर हैं…
शीर्ष पर हैं पूर्व भारतीय ऑफ-स्पिनर…
आईपीएल के इतिहास में पूर्व भारतीय ऑफ-स्पिनर 12 बार बिना खाता खोले पैवेलियन लौटे हैं, जो टूर्नामेंट में रिकॉर्ड है… सबसे ज़्यादा बार ज़ीरो पर आउट होने के लिए मुंबई इंडियन्स के हरभजन ने 120 मैचों की 74 पारियों का इस्तेमाल किया, जिनमें उन्होंने 28 बार नॉट आउट रहकर 508 गेंदों में एक अर्द्धशतक की मदद से 146.65 के स्ट्राइक रेट के साथ 745 रन बनाए हैं, और 16.19 की औसत से बैटिंग करते हुए 73 चौके और 39 छक्के भी जड़े हैं…
दूसरे नंबर पर मौजूद हैं पीयूष चावला…
किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते रहे पीयूष चावला अब तक 117 आईपीएल मैचों की 67 पारियों में 27 बार नाबाद रहकर 431 गेंदों में 116.47 के स्ट्राइक रेट से 502 रन बना चुके हैं, लेकिन 12.55 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 48 चौके और 15 छक्के लगाने वाले पीयूष अब तक 11 बार बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं…
तीसरा स्थान मिला है गौतम गंभीर को…
पहले दिल्ली डेयरडेविल्स और अब कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलने वाले गौतम गंभीर ने अब तक 124 मैचों की 123 पारियों में 12 बार नॉट आउट रहते हुए 2,761 गेंदों का सामना कर 30.94 की औसत और 124.41 के स्ट्राइक रेट से 3,435 रन बनाए हैं… आईपीएल में 29 अर्द्धशतकीय पारियां खेल चुके गौतम ने 401 चौके और 48 छक्के भी लगाए हैं, लेकिन वह भी 11 बार बिना कोई रन बनाए आउट हुए हैं…
चौथे पायदान पर हैं स्पिनर अमित मिश्रा…
डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से दिखाई देते रहे अमित मिश्रा 104 मैचों की 44 पारियों में ही बल्लेबाजी करने उतरे हैं, और 17 बार नाबाद लौटने के अलावा 10 बार बिना खाता खोले भी लौटे हैं… वैसे, कुल 306 गेंदों में 25 चौके और तीन छक्के भी अमित लगा चुके हैं, और उन्होंने 10.74 की औसत और 94.77 के स्ट्राइक रेट से कुल 290 रन बनाए हैं…
पांचवां नंबर है मनीष पांडे का…
कोलकाता नाइटराइडर्स, मुंबई इंडियन्स, पुणे वॉरियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की ओर से खेलते दिखाई दिए मनीष पांडे अच्छे बल्लेबाज माने जाते हैं… उन्होंने कुल खेले 81 मैचों की 76 पारियों में 12 बार नाबाद रहकर 1,416 गेंदों में 1,661 रन बनाए हैं, लेकिन 10 बार वह भी शून्य पर आउट हुए हैं… 117.30 के स्ट्राइक रेट और 25.95 की औसत से रन बनाने वाले मनीष ने एक शतक और छह अर्द्धशतक अपनी आईपीएल टीमों के लिए जड़े हैं, जिनमें 159 चौके और 46 छक्के शामिल रहे हैं…
छठे स्थान पर प्रवीण कुमार हैं दर्ज…
ऐसी किसी लिस्ट में आमतौर पर गेंदबाजों को ही जगह मिलती है, सो, छठा स्थान पाया है प्रवीण कुमार ने, जो किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियन्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से खेल चुके हैं, और अब आईपीएल के नौवें संस्करण में नई गुजरात लायन्स टीम का हिस्सा हैं… प्रवीण ने अब तक आईपीएल में कुल 105 मैच खेले हैं, जिनकी 54 पारियों में वह बल्लेबाजी करने उतरे… नौ बार शून्य पर आउट होने वाले प्रवीण 19 बार नॉट आउट भी रहे हैं, और उन्होंने 109.83 के स्ट्राइक रेट और 9.25 की औसत से 295 गेंदों में 324 रन बनाए हैं, जिनमें 21 चौके और 17 छक्के शामिल रहे हैं…
सातवां स्थान कब्ज़ाया है दक्षिण अफ्रीकी धुरंधर जैक कालिस ने…
इस टॉप 10 लिस्ट में शायद ही कोई बल्लेबाज अपना नाम दर्ज कराना चाहता होगा, लेकिन दुनिया के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी माने जाने वाले दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज जैक कालिस का नाम यहां पहुंच ही गया… कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की ओर से बल्ला चलाने वाले कालिस ने अब तक 98 मैच खेले हैं, जिनकी 96 पारियों में उन्होंने 11 बार नाबाद रहकर 2,222 गेंदों का सामना कर 109.22 के स्ट्राइक रेट और 28.55 की औसत से 2,427 रन बनाए हैं… इस टॉप 10 सूची में दर्ज एकमात्र विदेशी खिलाड़ी कालिस अपने आईपीएल करियर के दौरान 17 अर्द्धशतकीय पारियां खेले हैं, और कुल मिलाकर 255 चौके और 44 छक्के जड़ चुके हैं, लेकिन वह नौ बार शून्य पर भी आउट हुए हैं…
आठवें नंबर पर हैं पार्थिव पटेल…
चेन्नई सुपरकिंग्स, डेक्कन चार्जर्स, कोच्चि टस्कर्स केरल, मुंबई इंडियन्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले पार्थिव पटेल 101 आईपीएल मैचों में जलवे दिखा चुके हैं… 99 पारियों में बल्लेबाजी करने उतरे पार्थिव कुल 10 बार नॉट आउट रहे हैं, लेकिन नौ बार वह बिना खाता खोले भी पैवेलियन लौटे हैं… वैसे, आईपीएल में आठ अर्द्धशतक जड़ चुके पार्थिव 248 चौकों और 27 छक्कों की मदद से 1,682 गेंदों में 1,926 रन बना चुके हैं, जिनकी बदौलत उनका स्ट्राइक रेट 114.50 और औसत 21.64 रहा है
नौवें पायदान पर दिख रहे हैं राहुल शर्मा…
डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और पुणे वॉरियर्स की तरफ से खेले राहुल शर्मा ने कुल 44 मैच खेले हैं, जिनकी 20 पारियों में वह बल्लेबाजी करने उतरे, और आठ बार बिना खाता खोले लौट गए… वैसे राहुल छह बार नॉट आउट भी रहे हैं, और कुल 75 गेंदों का सामना कर पांच चौके और तीन छक्के लगाकर 88 के स्ट्राइक रेट और 4.71 की औसत से 66 रन बनाए हैं…
टॉप 10 में आखिरी हैं नमन ओझा…
दिल्ली डेयरडेविल्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले नमन ओझा ने 88 मैचों की 80 पारियों में आठ बार शून्य पर आउट होने का कारनामा किया है… वैसे, 16 बार नॉट आउट रहकर 1,164 गेंदों में 1,396 रन बनाने वाले नमन ओझा का स्ट्राइक रेट 119.93, और औसत 21.81 रहा है… आईपीएल करियर के दौरान छह अर्द्धशतक जड़ चुके नमन ने 114 चौके और 74 छक्के भी लगाए हैं…