मध्य प्रदेश 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज
मध्य प्रदेश में 12वीं का रिजल्ट आज शाम चार बजे घोषित किया जाएगा. पहले यह रिजल्ट एक दिन पहले बुधवार को जारी होना था, लेकिन शिक्षा मंत्री के व्यस्त होने की वजह से इसे एक दिन के लिए टाल दिया गया था.
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि, शिक्षा मंत्री पारस जैन और राज्य मंत्री दीपक जोशी की मौजूदगी में हायर सेकंडरी परीक्षा का रिजल्ट 12 मई को शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा. इस दौरान मंत्री मेरिट सूची में आने वाले टॉप टेन स्टूडेंट का सम्मान किया जाएगा.
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने 12वीं का परीक्षा परिणाम एक दिन आगे बढ़ाए जाने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पारस जैन की व्यस्तताओं के चलते रिजल्ट की तारीख में बदलाव किया गया है.
मंत्री दीपक जोशी ने उम्मीद जताई है कि इस बार परीक्षा परिणाम पिछले साल के मुकाबले ओर बेहतर होगा.
वहीं, दसवीं कक्षा से कुल 12लाख 28हजार 703 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. इनका रिजल्ट 16 मई के बाद आने की संभावना है.