छात्र की हत्या पर नीतीश के बेतुके बोल, कहा- बिहारी ने बिहारी को मारा
राजस्थान के कोटा में हुई छात्रों की झड़प में बिहार के एक छात्र की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संवेदनहीन बयान दिया है. मामले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि आपस में ही तो लड़े, बिहारी ने बिहारी को ही मारा है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश ने छात्र की मौत को आपसी लड़ाई कहकर पल्ला झाड़ा.
तेजस्वी ने लिखा वसुंधरा को खत
वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिखकर कोटा में हुए छात्र गुटों की लड़ाई और हत्या के मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की है. आरजेडी नेता ने इस घटना को स्थानीय प्रशासन की विफलता बताया. उन्होंने उम्मीद जताई है कि राजस्थान सरकार वहां रहने वाले देशभर के छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.
हिंसक झड़प में गई एक छात्र की जान
राजस्थान के कोचिंग हब कोटा में गुरुवार को दो छात्र गुटों में हिंसक झड़प हो गई. इसमें एक छात्र की मौत हो गई और एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया. मृतक और घायल छात्र बिहार के नवादा से हैं. मृतक छात्र का नाम प्रिंस सत्यनारायण बताया जा रहा है.
लड़की को लेकर शुरू हुई बहस
दोनों गुटों के बीच एक लड़की को लेकर हो रही बहस झड़प में बदल गई. मामले में दर्जन भर से ज्यादा छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
बिहारियों की वजह से बढ़ा क्राइम रेट
कोटा से बीजेपी विधायक भवानी सिंह राजावत ने शुक्रवार को कहा कि इलाके में बिहारियों के कारण ही क्राइम बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, ‘कोटा में बिहारियों के कारण ही क्राइम बढ़ रहा है. बिहार के छात्रों ने कोटा में अपराध का वातावरण बना दिया. अगर क्राइम रेट कम करना है तो बिहारियों को यहां से निकालना होगा.’