हरियाणा सरकार को हाईकोर्ट का झटका, महिला आयोग की अध्यक्ष-उपाध्यक्ष को किया बहाल
एजेंसी/ हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को उनके पद से हटाकर आयोग को भंग करने के मामले में सूबे की मनोहर सरकार को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है.
आयोग की अध्यक्ष रही कमलेश पांचाल और उपाध्यक्ष रही सुमन दहिया की याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार के फैसले को पलटते हुए कमलेश पांचाल और सुमन दहिया को बहाल कर दिया.
दरअसल कमलेश पांचाल और सुमन दहिया की नियुक्ति पूर्व की हुड्डा सरकार के कार्यकाल में हुई थी. मनोहर सरकार ने इन नियुक्तियों में अनियमिताओं की बात कहते हुए दोनों को पद से हटा दिया था.
हरियाणा सरकार ने 4 अगस्त, 2015 को महिला आयोग की चेयरपर्सन कमलेश पांचाल और वाइस चेयरपर्सन सुमन दहिया को उनके पद से हटा दिया था.
उस समय कमलेश पांचाल ने खट्टर सरकार पर भाई-भतीजावाद के आरोप लगाए थे और कहा था कि सरकार बनने के बाद से ही मुझ पर इस्तीफे का दबाव बनाया जा रहा था. कमलेश ने ये भी आरोप लगाए थे कि उन्हेंं तीन महीने से उनके वेतन-भत्ते ही नहीं दिए गए थे.