हिमाचल के इन स्कूलों में सारे स्टूडेंट्स हुए फेल…
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने हाल के दिनों में दसवीं और बारहवीं बोर्ड के रिजल्ट जारी किए हैं. हैरानी वाली बात है कि यहां 16 सरकारी स्कूल ऐसे हैं जहां 10वीं की परीक्षा देने वाला एक भी स्टूडेंट पास नहीं हुआ है. इसके अलावा 86 स्कूलों में पास होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 20 फीसदी से भी कम हैं.
हिमाचल प्रदेश में सरकारी हाई स्कूलों की संख्या 3,511 है और दसवीं क्लास में टॉप करने वाले अधिकांश स्टूडेंट्स प्राइवेट स्कूलों से हैं और इनमें से भी लड़कियों ने लड़कों की तुलना बेहतर परफॉर्म किया है.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड से ताल्लुक रखने वाले और 12वीं की परीक्षा देने वाले सरकारी स्कूलों की स्थिति भी कोई खास अच्छी नहीं है. इनसे संबंधित तीन सरकारी स्कूलों में एक भी स्टूडेंट पास नहीं हुआ. इनमें से दो स्कूल शिमला जिले में हैं तो वहीं तीसरा कांगड़ा में है. राज्य में ऐसे स्कूलों की संख्या 2,012 है.
हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (शिक्षा) पी सी धीमान ने ऐसे तमाम स्कूलों को जवाबतलब किया है जो कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं में बेहतर परफॉर्म नहीं कर रहे हैं.