![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/05/l_subramanian-swamy-5746e0096bd64_l.jpg)
एजेंसी/ भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी और भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजन पर लगातार हमले करने वाले स्वामी ने उनके खिलाफ एक चार्जशीट तैयार करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भिजवाई है। इसके साथ ही चिट्ठी लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जिसमें राजन को तत्काल पद से हटाने की मांग की गई है।
ये हैं स्वामी की चार्जशीट के बिन्दू
– राजन की ओर से ब्याज दरें बढ़ाए जाने के फैसले की वजह से घरेलू छोटी और मध्यम इंडस्ट्री में मंदी आ रही है। इससे न सिर्फ उत्पादकता घट रही है बल्कि बेरोजगारी भी बढ़ रही है।
– रघुराम राजन मोदी सरकार की उपेक्षा कर रहे हैं
– राजन ने पीएम की ओर से स्टे ऑर्डर होने के बावजूद शरिया कंप्लेंट फ ाइनेंशियल ऑर्गेनाइजेशन सेट अप करने की पुरजोर कोशिश की
– राजन ने अपना यूएस ग्रीन कार्ड बनाए रखा है जिसके जरिए वह ट्रांजिशनली कभी भी अमेरिका वीजा हासिल कर सकते हैं।
– ऐसे कार्ड धारक को अमेरिकी सरकार के कहने पर सैन्य सेवाएं भी देनी पड़ सकती है।
– आरबीआई गवर्नर की पोस्ट काफी संवेदनशील जगह है यहां किसी देशभक्त व्यक्ति की जरूरत है जो बिना शर्तों के अपने देश के लिए काम करे
– राजन ने दुनिया भर के लोगों को भारत से जुड़ी आर्थिक रिपोर्ट और जरूरी आंकड़े भेजे हैंए जो कि सरासर गलत है। यह बेहद संवेदनशील आंकड़े थे और देश की सुरक्षा को इससे खतरा पैदा हो सकता है
– सरकारी कर्मचारी होने के बाद भी वह लगातार सार्वजनिक जगहों पर बीजेपी की आलोचना करते रहे हैं
– देश में असहिष्णुता का मुद्दा हो या फि र ग्रोथ रेट का मुद्दा राजन ने सरकार से इतर ही राय रखी है।
– राजन एक अमेरिका संस्था रुप ऑफ 30 के सदस्य भी हैं। यह संस्था ग्लोबल इकॉनमी में अमेरिका को सर्वोच्च बनाए रखने के उद्देश्य से काम कर रही है। अमेरिका पहले भी ऐसे कारनामों से मंदी के दौर में जापान की कई कंपनियां हथिया चुका है।