पति को खाना देकर घर लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
रोहतक : रोहतक जिले के सेक्टर-2 के पार्ट की पुलिस के पास स्कूटी सवार महिला को कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल महिला को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया। जहां पर महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह बिल्डिंग मैटिरियल का काम करता है। उसका ऑफिस सेक्टर-2 के पोर्ट में है। उसकी पत्नी मंजूबाला उसके ऑफिस में खाना देने के लिए आती रहती थी। शनिवार को भी उसकी पत्नी ऑफिस में खाना देने के लिए आई थी। खाना देकर उसकी पत्नी मंजूबाला स्कूटी पर सवार होकर वापस घर लौट रही थी। उसने बताया कि जब उसकी पत्नी सेक्टर-2 के पार्ट की पुलिया को पार करने लगी तो गांव बोहर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी।
कार की टक्कर लगने के कारण स्कूटी सवार मंजूबाला को गंभीर चोटें आई। इसके बाद उसकी घायल पत्नी मंजूबाला को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती करवाया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।