टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा के लिए अब आधार कार्ड का सत्यापन हुआ जरुरी

नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) प्रशासन ने बीते सोमवार को कहा है कि, अब अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों को अपना आधार कार्ड (Aadhar Card) भी जमा करना होगा। गौरतलब है कि कोरोना के चलते 2 सालों से अमरनाथ यात्रा नहीं हुई थी। वहीं अब यह यात्रा आगामी 30 जून से 11 अगस्त तक संपन्न होगी।

इस बाबत जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सोमवार को कहा था कि अमरनाथ यात्रा करने के इच्छुक तीर्थयात्रियों को अब अपना आधार कार्ड भी दिखाना होगा या सत्यापन के वास्ते स्वेच्छा से आधार जमा भी कराना होगा।वहीं प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में यह बात भी कही गई है, जो कि तत्काल प्रभाव से लागू रहेगी।

बता दें कि अमरनाथ यात्रा आगामी 30 जून को शुरू होगी और 11 अगस्त को पूरी होगी। गौरतलब है कि, अनुच्छेद 370 रद्द किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में लागू कई प्रतिबंधों के चलते अब अमरनाथ यात्रा की अवधि में भी जरुरी कटौती की गई है। वहीं इस साल कि इस यात्रा में 10 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button