
म्यांमार: 48 घंटों से जारी हिंसा, जान बचाने के लिए घर छोड़कर भाग रहे रोहिंग्या मुसलमान

दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के मुताबिक जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी को 59,886 वोट मिले है। दूसरे नंबर पर रहने वाली बीजेपी को 35,834 वोट तो तीसरे नंबर पर रही कांग्रेस को 31,919 वोट मिले है।
कुल मतदान में आप का वोट शेयर 45.39 फीसदी रहा है। नोटा (नन ऑफ एबव) का कुल वोट शेयर 1.07 फीसदी रहा है। 1413 लोग ऐसे थे जो कि नोटा का बटन दबाया है। नोटा को निर्दलीय उम्मीदवारों से भी ज्यादा वोट मिले है।
सुबह आठ बजे जब मतगणना शुरू हुई तो उम्मीद के उलट कांग्रेस ने बढ़त ले ली। शुरूआत दौर के 8 राउंड तक कांग्रेस लगातार लीड लेती रही। एक समय ऐसा भी आया जब आगे चल रही कांग्रेस का वोट अंटर 5 हजार को पार कर गया। मगर 9वें राउंड से पूरी स्थिति बदल गई।
वहीं बीजेपी की स्थिति यह रही कि एक समय लगा वह तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। मगर मतगणना के आखिरी चरण 22वें राउंड पर वह दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस 27,596 वोटों को पीछे छोड़ 28,236 वोट पाकर आगे निकली। आखिरी राउंड तक कांग्रेस तीसरे नंबर पर पहुंच गई।
पार्टी मतदान वोट शेयर (फीसदी)
आप 59,886 45.39
बीजेपी 35,834 27.14
कांग्रेस 31,919 24.19
नोटा 1413 1.05