नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को दिल्ली की अदालत ने आज अफ्रीकी मूल की महिलाओं से छेड़छाड़ और बदसलूकी के मामले में बरी कर दिया है।
आपको बता दें कि काफी समय से अफ्रीकी मूल की महिलाएं अदालत में अपना बयान दर्ज करने नहीं आ रही थी जिसके चलते कोर्ट ने संदेह का लाभ देते हुए सोमनाथ भारती को आज बाइज्जत बरी कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को वर्ष 2014 में शिकायत मिली थी कि खिड़की एक्सटेंशन में रह रहीं अफ्रीकन मूल की कुछ महिलाएं ड्रग्स और प्रॉस्टिट्यूशन का रैकेट चला रहीं हैं।
यह भी पढ़े:— जल्द चलेगा बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की संपत्ति पर योगी सरकार का बुलडोजर
इसके बाद सोमनाथ अपने समर्थकों के साथ भीड़ लेकर खिड़की एक्सटेंशन पहुंच गए। उन पर आरोप था कि सोमनाथ भारती ने उन महिलाओं के घर पर गैरकानूनी तरीके से छापा मारा था।
यह भी देखें: — Oppo A15 भारत में आज हो रहा है लॉन्च
सोमनाथ भारती पर यह भी आरोप लगाया था कि रेड के दौरान सोमनाथ भारती और उनके समर्थकों ने अफ्रीकी महिलाओं के साथ छेड़छाड़, बदसलूकी, धमकी और मारपीट भी की थी। इस मामले में सोमनाथ के अलावा 16 अन्य लोगों के खिलाफ कई संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई थी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।