अपराधउत्तर प्रदेशप्रयागराजफीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

जल्द चलेगा बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की संपत्ति पर योगी सरकार का बुलडोजर

जल्द चलेगा बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की संपत्ति पर योगी सरकार का बुलडोजर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस समय पूरे प्रदेश में ‘ऑपरेशन नेस्तनाबूत’ चल रहा है जिसके तहत पहले ही सरकार ने बाहुबली मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और बच्चा पासी जैसे लोगों की करोड़ की संपत्तियों पर बुलडोजर चलवा दिया है अब इसी श्रृंखला में विजय मिश्रा का नाम भी जुड़ गया है।

बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की ये दोनों संपत्तियां प्रयागराज शहर के अल्लापुर इलाके में है। विजय की पहली प्रॉपर्टी अल्लापुर कब्रिस्तान के ठीक सामने मेन रोड पर है।

तीन मंजिला इस आलीशान मकान की कीमत 30-35 करोड़ रुपये है। हालांकि पिछले कई सालों से यह मकान सील है और पहले से ही प्रशासन के कब्जे में है।

यह भी पढ़े:—   गोंडा में तीन बहनों पर एक साथ एसिड अटैक, एक की हालत गंभीर 

आपको बता दें कि विजय मिश्रा की दूसरी संपत्ति अल्लापुर इलाके में ही पुलिस चौकी तिराहे पर हैं यह एक शॉपिंग काम्प्लेक्स है। पांच मंजिला इस काम्प्लेक्स का नाम विजय टावर है।

बेसमेंट समेत ऊपर के दो फ्लोर में इसमें तकरीबन दो दर्जन दुकानें हैं, जबकि ऊपर की दो मंजिलों में कई फ्लैट हैं। इसकी कीमत करीब 35-40 करोड़ रुपये है।

यह भी देखें: —  गायत्री प्रजापति के मैनेजर ने खोले कई राज, बढ़ सकती हैं पूर्व मंत्री की … 

विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि विजय मिश्रा की इन दो इमारतों का पूरा नक्शा विकास प्राधिकरण से पास नहीं कराया गया है। दोनों का जितना नक्शा पास है, निर्माण उससे कहीं ज्यादा किया गया है।

विकास प्राधिकरण ने दोनों इमारतों को अवैध निर्माण घोषित कर उसके ध्वस्तीकरण का आदेश पारित कर लिया है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

 

Related Articles

Back to top button