उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राजनीतिलखनऊ

राम मंदिर निर्माण पर ‘अभाहिम’ 26 अगस्त को करेगा महत्वपूर्ण घोषणाएं

विधानसभा चुनाव 2022 की रणनीति पर पदाधिकारी करेंगे चर्चा

लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा (अभाहिम) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। महासभा के पदाधिकारी 26 अगस्त को राजधानी में चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस दौरान राममंदिर निर्माण को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं और हिन्दू विरोधी ताकतों के विरुद्ध आन्दोलन का शंखनाद किया जाएगा।

अभाहिम के प्रदेश महामंत्री अनुपम मिश्र ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी 26 अगस्त को लखनऊ आयेंगे। उनके साथ दिल्ली की प्रख्यात साध्वी जागृति चोक्षी, वरदान स्पिरिचुअल फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार मान समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। वह प्रदेश कैंप कार्यालय में विधानसभा चुनाव की रणनीति पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा के बाद दो बजे प्रेस क्लब में प्रदेश की राजनीति और अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण पर महत्वपूर्ण घोषणाएं करेंगे।

उन्होंने बताया कि रविन्द्र कुमार द्विवेदी 27 अगस्त को अपने सहयोगियों और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन कर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास और महामंत्री चंपत राय से मुलाकात करेंगे।

Related Articles

Back to top button