बाड़मेर: जिले के गडरा रोड़ थाना क्षेत्र के मापुरी के पास इंसानों का अमानवीय चेहरा सामने आया जहां हादसे के बाद घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने की बजाय लोग मोबाईल पर वीडियो बनाते नजर आए. दरअसल अपने ससुराल मुनाबाव से विरधा राम अपनी पत्नी व मासूम बच्ची के साथ वापस गागरिया आ रहे थे. अचानक मापुरी के पास पीछे से आ रहे पानी के टैंकर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को चपेट में ले लिया जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही गडरा रोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और निजी वाहन से गडरा रोड़ हॉस्पिटल ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बीच रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया. बाड़मेर में भी महिला की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक गागरिया निवासी 5 माह की बच्ची और पिता वीरधाराम पुत्र शंकराराम व उसकी मां अणसी तीनों बाइक पर सवार होकर मुनाबाव (ननिहाल) से घर गागरिया आ रहे थे. इस दौरान पीछे से पानी के टैंकर ने बाइक को टक्कर मार दी और तीनों घायल हो गए. घटना स्थल पर लहुलूहान हुए तीनों घायलों का खून फैल गया. इसमें मासूम बच्ची व मां गंभीर रूप से घायल हो गए थे. तीनों को गडरारोड हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया.
हादसे में घायल बच्ची व उसके माता-पिता को सबसे पहले गडरारोड हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर चोंट लगने के कारण तीनों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल रैफर कर दिया गया था. डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाते समय बीच रास्ते में मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया. वहीं मां के पैरों के ऊपर से टैंकर टायर निकल जाने के कारण खून का बहाव ज्यादा होने से बेहोश हो गई. मां को जोधपुर के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
गडरारोड पुलिस के अनुसार, हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और तत्काल घायलों को निजी वाहन से हॉस्पिटल भिजवाया. साथ ही बाइक व टैंकर को जब्त कर लिया है. ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं पीड़ित द्वारा जैसे ही रिपोर्ट दी जाएगी उसी के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.