ज्ञान भंडार

घर पर ऑफिस वास्तु के अनुसार दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में स्थापित करना चाहिए

नई दिल्ली: आजकल घर में ऑफिस होना एक नया ट्रेंड बन गया है जो घर से काम करने की नई अवधारणा से आया है. इसमें लोग अपने ऑफिस को अपने घर के किसी कोने या कमरे में स्थापित करते हैं. चलिए जानते हैं वास्तु टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपने घर बनाम ऑफिस में माहौल को अच्छा और सुख और उन्नति से भरपूर बना सकते हैं.

घर पर ऑफिस वास्तु के अनुसार, आपको हमेशा इसे अपने घर के दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में स्थापित करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि ये दोनों ऑफिस वास्तु दिशाएं व्यवसाय या कार्य में स्थिरता और वृद्धि लाती हैं. क्रीम, हल्का पीला, हल्का हरा या हल्का गोल्डन आपके घर पर ऑफिस को पेंट करने के लिए पसंदीदा रंग होना चाहिए.

घर पर कार्यालय स्थापित करते समय काले, नीले और इन रंगों के अन्य शेड्स से बचना चाहिए क्योंकि यह नकारात्मकता, खराब स्वास्थ्य और भावनात्मक अस्थिरता लाता है. घर में ऑफिस बनाया है तो ध्यान रखिए कि ऑफिस किचन के बराबर में ना हो, इससे ऑफिस की सुख शांति पर भी असर पड़ता है. अगर घर में ऑफिस बनाया है तो सीढ़ियां दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में होनी चाहिएं. घर में ऑफिस बनाया है तो वहां फ्रेंच लैवेंडर फूल या हरे जेड फूल रखने से लाभ होता है.

Related Articles

Back to top button