अभिनेत्री अदा शर्मा ने साझा किया ‘बांसुरी वाले भइया’ का वीडियो
मुम्बई : सोशल मीडिया के जरिए बालीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा एक ऐसे संगीतकार की मदद कर रही हैं, जो लॉकडाउन के दौरान खाली सड़कों पर रह रहा है। अदा के इंस्टाग्राम पर लगभग 50 लाख फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें एक बांसुरी वादक एक मधुर धुन बजा रहा है।
मुम्बई में पली-बढ़ी नुसरत भरुचा ने अपनी फिल्म के लिए इस तरह सीखी हरियाणवी!
उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन दिया, “बांसुरीवाले भइया से मिलिए! उनसे एक बांसुरी खरीदने और सीखने के लिए संपर्क करें (मुंबई)। वह लॉकडाउन में खाली सड़कों पर घूम रहे हैं। सभी दर्शक घर पर बैठे हैं, फिर भी पूरे मनोयोग से वह बांसुरी बजा रहे हैं। मुझे लगा कि वो इस योग्य हैं कि उन्हें मेरे सोशल मीडिया के जरिए लाखों लोग सुनें।”
अदा ने अन्य प्रतिभाशाली लोगों को बढ़ावा देने के लिए भी अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म उपयोग करने की बात कही है। उन्होंने कहा, “यदि आपके पास कोई प्रतिभा है और आप उसे दिखाना चाहते हैं तो आप मेरे साथ सहयोग कर सकते हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFaceFFFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare