मनोरंजन

अभिनेत्री श्रुति हसन ने पिता कमल हसन को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

मुंबई: दिग्गज फिल्म अभिनेता,प्रोड्यूसर और निर्देशक कमल हसन आज अपना 66 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर श्रुति हसन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर पिता कमल हसन को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।

इस तस्वीर में श्रुति हसन अपने पिता कमल हसन की गोद में नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ श्रुति ने लिखा-‘ मेरे बापू जी, अप्पा और सबसे प्यारे डैडी को जन्मदिन की बधाई। यह साल भी आपके सबसे अच्छे सालों की लाइब्रेरी में शामिल हो। दुनिया के लिए आपके पास जो कुछ है, उसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।’

सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है। कमल हसन का जन्म 7 नवम्बर 1954 परमकुडी, मद्रास में हुआ था। कमल हसन ने छह साल की उम्र में 1960 में आई तमिल फिल्म ‘ कलत्तूर कन्नम्मा’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत थी। इस फिल्म में वह बाल कलाकार की भूमिका में नजर आए।

इसके बाद कमल ने तमिल, तेलगु, मलयालम और हिन्दी भाषाओं की अनेक फिल्मों में अभिनय किया। जिसमें विक्रम, चाची 420 , सदमा, चाणक्य , दशावतारम आदि शामिल हैं। कमल हसन ने 1997 में आई फिल्म ‘चाची 420 की कहानी लिखी ,उसे प्रोड्यूस और डायरेक्ट करने के साथ ही फिल्म में अभिनय भी किया।

इसके अलावा उन्होंने हे राम, विरुमान्डी, विश्वरूप, हे राम आदि फिल्मों की कहानी लिखी और उस फिल्म को डायरेक्ट एवं प्रोड्यूस भी किया। साल 2014 में भारत सरकार ने फिल्मों में उनके सराहनीय योगदान के लिए पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया। कमल हसन ने अपने पूरे फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button