जीवनशैलीस्वास्थ्य

देवास में प्रशासन ने अपराधियों से मुक्त कराई करोड़ों की जमीन

देवास: मध्यप्रदेश में मामा का बुलडोजर अपराधियों के खिलाफ तेजी से चल रहा है, आज देवास (Dewas) जिले के कांटाफोड़ में प्रशासन ने गरीब आदिवासीयो की भूमि पर कब्जा जमाए बैठे अपराधियों से न केवल भूमिमुक्त कराई बल्कि अवैध रूप से बनाई दुकाने भी ध्वस्त की।

आपको बता दें कि यह कार्रवाई जिला कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला व पुलिस अधीक्षक शिवदयाल सिंह के मार्गदर्शन में आज स्थानीय कन्नौद पुलिस प्रशासन द्वारा थाना कांटाफोड के कालाफाटा गाँव में संयुक्त रूप से नायब तहसीलदार अविनाश सुसानिया के प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम कालाफाटा के भूमाफ़िया क्रमशः देपाल सिंह , इक़बाल सिंह और त्रिलोक सिंह के द्वारा लगभग 10 एकड़ भूमि (खेत)गरीब आदिवासियों क्रमशः कमल कोरकू , कमलाबाई कोरकू तथा गुलाब बाई कोरकू की ज़मीन (खेत) अपने क़ब्ज़े में रखी गई थी, जिसे आज पुलिस प्रशासन की टीम द्वारा मौक़े पर पहुँचकर विधिवत आधार पर गरीब आदिवासियों की अतिक्रमित भूमि (खेत) भूमाफ़िया के क़ब्ज़े से मुक्त कराई गई, भूमाफिया देपालसिंह ने नेशनल हाइवे पर स्थित इस भूमि पर अवैध ढंग से ढाबा, गन्ने रस की दुकान व पान चाय की दुकान का धंधा कर अवैध ढंग से कमाई भी की जा रही थी, भू माफिया देपालसिह, इक़बाल सिह तथा त्रिलोकसिह के क़ब्ज़े से 10 एकड ज़मीन मुक्त कराई गई जिसकी अनुमानित क़ीमत लगभग दो करोड़ रूपये है।

100 जवानों के साथ मौजूद रहा प्रशासनिक अमला
इस कार्रवाई के दौरान मौक़े पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी ज्योति उमठ, एसडीएम प्रिया वर्मा तहसीलदार नागेश्वर पनिका , नायब तहसीलदार अविनाश सुसानिया ,थाना प्रभारी कन्नौद शिवमूरत यादव, थाना प्रभारी बागली दीपक यादव , थाना प्रभारी सतवास विक्रांत झंझोट, थाना प्रभारी कांटाफोड महेंद्र गौड़,थाना प्रभारी उदयनगर पतिराम डावरे , चौकी प्रभारी बिजवाड अरविंद भदौरिया तथा थाना कन्नौद, सतवास, उदयनगर , हाटपिपलिया , कांटाफोड बागली व पुलिस लाइन के 2 टीआई सहित क़रीब 100 जवानों का बल भी मौजूद था ।

लगातार जा रहेंगी कार्यवाही : एएसपी शर्मा
एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ से चर्चा के दौरान देवास एडिशनल एसपी(ग्रामीण)सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों सहित अपराधो पर लगाम लगाया जा रहा है, आगामी दिनों में भी पुलिस अधीक्षक शिव दयाल सिंह के मार्गदर्शन में भूमाफ़ियाओं के विरूद्ध यह कारवाई लगातार जारी रहेगी तथा गुण्डों व असामाजिक तत्वों पर कठोर वैधानिक कार्रवाई लगातार की जावेगी, प्रशासन की बड़ी कार्यवाही के बाद भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Back to top button