लौंग है गुणों की खान, इसके ये फायदे आपको कर देंगे हैरान
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई चाहता है वह चुस्त-दुरुस्त रहें लेकिन अफसोस कि उसे समय नहीं मिल पाता है। आज के समय मे व्यक्ति पैसा कमाने में इतना मशगुल हो चुका है कि वह अपने खाने-पीने के से लेकर स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाता है। इस लापरवाही के कारण कब शरीर में कौन सी बीमारी घर कर जाती है। इसका पता भी नहीं चल पाता है और कब यह गंभीर रूप ले लेती हैं इस बात की भी जानकारी नहीं हो पाती है आज हम आपको एक ऐसी समस्या के बारे में बताने वाले हैं जिस से आधे से ज्यादा लोग परेशान रहते हैं।
हर घर में लौंग ना हो मसाले के रूप में ऐसा तो हो ही नहीं सकता है क्यूंकि लौंग हमे हर तरह की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या को ये दूर कर सकता है, लौंग में एंटी सेप्टिक गुण होता है, जो हमारे शरीर से सम्बन्धित और साथ ही हमारे दांत दर्द, ब्यूटी से सम्बन्धित समयाओ को भी ये दूर करता है, लौंग की तासीर गर्म होती है, लेकिन इसे जोड़ो के लिए लेना बहुत ही ज्यादा फायदे मंद होता है, आइये आज हम इसके फायदों के बारे में जानेगे और ये भी जानेगे की इसे कब और किस तरीके से यूज़ में लिया जा सकता है|लौंग के कई तरह के फायदे है | लौंग का सबसे पहला फायदा है गैस की समस्या से छुटकारा हमारे पेट में गैस की समस्या होना आम बात है किसी को भी कभी भी गैस की प्रॉब्लम हो सकती है गैस की प्रॉब्लम होने पर कुछ भी समझ नहीं आता है क्यूंकि इसके साथ साथ कई और सारी समस्या होने लगती है जैसे सर में दर्द होना,चंक्कर आना, बेचनी होना आदि |
इन सब एक्स्ट्रा समस्याओं के कारन आदमी गैस से परेशान हो जाता है, इसलिए आज हम आपको गैस के इलाज का एक रामबाण उपाय बताने जा रहे है. और वो उपाय है आपको सुबह खाली पेट आधा गिलास पानी में एक बूंद लौंग का तेल डालकर पि लेना चाहिए. इससे आपको जल्द ही गैस से छुटकारा मिल जाएगा. आपको जल्द ही गैस की समस्या से निजत मिल जाएगा | लौंग का दूसरा फायदा है सर्दी जुकाम से आराम मौसम परिवर्तन होने पर सर्दी जुकाम होना बहुत ही नार्मल से बात है. लेकिन अगर ये जुकाम जल्दी से ठीक न हो तो बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है, और ऐसा कई लोगो के साथ हो जाता है, ये जुकाम अपने साथ कई तरह की समस्याए लेकर आता है, इसलिए इसका रामबाण उपाय है की आप एक साबुत लौंग अपने मुह में रखे, अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको सर्दी जुकाम एक दम ही चुमंतर हो जाएगा और साथ ही आपके गले का दर्द भी ठीक हो जाएगा |
इसका तीसरा फायदा है ब्यूटी के लिए वो है चेहरे के दाग धब्बे हटाना –
अक्सर आप इस समस्या से परेशांन हुए होंगे या फिर आपने इस समस्या को देखा होगा, क्यूंकि हर कोई कभी न कभी इस समस्या से परेशान होता ही है, ये समस्या नोर्माली लोगो में दिखना आम बात है | ऐसे में अगर आप अपने दाग धब्बो से छुटकारा पाना चाहते है, तो लौंग के पाउडर को बेसन के साथ मिलाकर फसपैक की तरह लगा ले ऐसा करने पर जल्द ही आपके दाग धब्बे ठीक हो जायेंगे और आपको मिलेगी बहुत ही सुदर त्वचा जिसे देखकर आप खुश हो जायेंगे | एक और ब्यूटी का फायदा है इससे वो है बालो का रूखापन – सर्दियों का मौसम आता नहीं है और समस्याए आना शुरू हो जाती है उसमे सबसे बड़ी समस्या है, बालो का रूखापन अगर आपको बालो के रूखेपन से बचना है, तो आप पानी में एक दो लौंग डाल कर उस पानी से अपने बालो को धो ले, इससे आपके बालो की नमी कम नही होगी और रूखे होने के कारन टूटेंगे नहीं और साथ आपकी वर्तमान में बालो की टूटने की समस्या भी कई हद तक दूर हो जायेगी|