स्पोर्ट्स

अफगानिस्तान ने चटाई PAK को धूल, टी 20 सीरीज जीत रचा इतिहास

शारजाह : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. शारजाह में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 131 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने एक गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तानी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज जीता है.

इस मैच में अफगानिस्तान को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 22 रन बनाने थे और उसके लिए जीत हासिल करना थोड़ा मुश्किल दिख रहा था. लेकिन, नसीम शाह के ओवर में मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जादरान ने मिलकर 17 रन बना दिए, जिससे अफगानिस्तान की जीत का रास्ता साफ हो गया. आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को जीत के लिए पांच रन बनाने थे, ऐसे में नजीबुल्लाह जादरान ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई.

अफगानिस्तान की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे ज्यादा 44 (49 गेंद, दो चौके और एक सिक्स) और इब्राहिम जादरान ने 38 (40 गेंद, 3 चौके) रनों की पारी खेली. वहीं नजीबुल्लाह जादरान 23 (12 गेंद, 2 चौके और एक छक्का) और मोहम्मद नबी 14 रन (9 गेंद, एक सिक्स) बनाकर नाबाद रहे.

पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने दूसरी ही गेंद पर सैम अयूब (0) का विकेट खो दिया. अयूब को फजलहक फारूकी ने विकेटकीपर गुरबाज के हाथों कैच आउट कराया. फिर अगली गेंद पर अब्दुल्ला शफीक (0) भी एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. दूसरे ओपनर मोहम्मद हैरिस भी कुछ खास नहीं कर पाए और 15 रन बनाकर नवीन उल हक की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए, जिसके चलते पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 20 रन हो गया.

यहां से तैयब ताहिर और इमाद वसीम ने 40 रनों की पार्टनरशिप करके पारी को संभाला. तैयब ताहिर हालांकि रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए और 23 गेंदों का सामना करके सिर्फ 13 रन बना सके. पाकिस्तान ने अपना पांचवां विकेट भी जल्द ही खो दिया, जब आजम खान विपक्षी कप्तान राशिद खान की गेंद पर एलबीडब्यू आउट हो गए. इसके बाद शादाब खान और इमाद वसीम ने 67 रनों की साझेदारी करके पाकिस्तान को 130/6 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया.

इमाद वसीम ने 57 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 64 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं कप्तान शादाब खान ने रन-आउट होने से पहले तीन चौकों की मदद से 32 रनों की पारी खेली. अफगानिस्तान की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच फजलहक फारूकी ने 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए. वहीं नवीन उल हक, राशिद खान और करीम जनत ने एक-एक सफलता हासिल की.

इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से अपमान का बदला ले पूरा कर लिया है. दरअसल पिछले साल एशिया कप में शारजाह के ही मैदान पर हुए मैच पाकिस्तान टीम ने अफगानिस्तान को एक विकेट से हरा दिया था, उस मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के बीच तनातनी भी देखने को मिली थी. पाकिस्तानी प्लेयर आसिफ अली ने अफगानी बॉलर फरीद अहमद को मारने के लिए बैट तक उठा लिया था.

Related Articles

Back to top button