स्पोर्ट्स

द्रविड़, गावस्कर मानते हैं दक्षिण अफ्रीका में जीत सकता है भारत

नई दिल्ली : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर का मानना है कि वर्तमान में जिस प्रकार से भारतीय टीम खेल रही है उससे उसके दक्षिण अफ्रीक में सीरीज जीतने का अच्छा अवसर है। द्रविड़ का मानना है कि टीम में शामिल प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को देखते हुए विराट कोहली की अगुआई वाली टीम के पास पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत सकती है। द्रविड़ ने कहा कि मौजूदा भारतीय टीम के पास तीन मैचों की सीरीज जीतने के लिए गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद हैं। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत पांच जनवरी से केप टाउन में होगी। उन्होंने गुरुवार को कहा, ‘मुझे लगता है कि मौजूदा टीम की मजबूती को देखते हुए हमारे पास इस बार जीतने का अच्छा मौका है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, अगर जरूरत पड़ती है तो हमारे पास ऑलराउंडर (हार्दिक पंड्या) को खिलाने का मौका है। हमारे पास जडेजा और अश्विन के रुप में बेहतरीन स्पिनर हैं।’ द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे यह चीज भी रोमांचित करती है कि हमारे सभी बल्लेबाज पहले भी दक्षिण अफ्रीका गये हैं और उनके पास 40-50 टेस्ट का अनुभव है। उन्होंने कहा, ‘आपको ऐसे हालात में थोड़े भाग्य की भी जरूरत होती है। अगर यह हमारे हिसाब से रहता है तो मुझे अपने जीतने का पूरा भरोसा है।’

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा, “टीम में जिस तरह का संतुलन है, मुझे लगता है कि यह टीम दक्षिण अफ़्रीका में जीत हासिल कर सकती है। टीम को इसी विश्वास के साथ वहां जाना चाहिए क्योंकि, ये एक बहुत अच्छी टीम है।” दरअसल टीम इंडिया ने लगातार 9 टेस्ट सीरीज़ में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की तो इससे प्रशंसकों और जानकारों का इस टीम में भरोसा बढ़ा है। गावस्कर इसे भारतीय क्रिकेट इतिहास की अब तक की सबसे ज़्यादा संतुलित टीम मानते हैं. सन्नी कहते हैं, ” लगातार 9 सीरीज़ जीतना बहुत बड़ी कामयाबी है. ऐसा करना आसान नहीं है। मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट इतिहास की यह अब तक की सबसे ज़्यादा संतुलित टीम है। टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी काफी अच्छी है। इसके अलावा उसका क्षेत्ररक्षण भी शीर्ष स्तर का है। 

 

Related Articles

Back to top button