स्पोर्ट्स

दमदार जीत के बाद प्लेऑफ से बाहर हुई मुंबई तो रोहित शर्मा ने कही ये बड़ी बात

नई दिल्लीः आईपीएल में 5 बार की चैंपियन रही मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से हरा दिया, लेकिन प्लेऑफ की लड़ाई से बाहर हो गई। इससे मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को काफी निराशा हाथ लगी है। मैच के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम दूसरे चरण में पूर्ण रूप से असफल रही है।

मुंबई के 236 रन के जवाब में हैदराबाद 8 विकेट गंवाकर 193 रन ही बना सकी। मुंबई को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए सनराइजर्स को 65 रन के स्कोर से कम पर रोकना था। सनराइजर्स की टीम आठ टीमों की तालिका में छह अंक के साथ अंतिम स्थान पर रही।

वहीं, सनराइजर्स की ओर से मनीष पांडे 69 (41), जिसमें 7 चौके और दो छक्के जडे। जेसन रॉय 34 और अभिषेक शर्मा 33 रनों की पारियां खेलीं। मुंबई की ओर से जेम्स नीशाम ने 28, जसप्रीत बुमराह ने 39 और नाथन कोल्टर नाइल ने 40 रन देकर दो-दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

वहीं, मंबई की ओर से ईशान किशन ने ताबड़तोड़ 84 (32) रन बनााए जबकि सूर्यकुमार ने 82(32) रन बनाए। मुंबई ने नौ विकेट पर 235 रन बनाए जो टीम का आईपीएल में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। यह आईपीएल 2021 का भी सर्वोच्च स्कोर है।

वहीं, रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘हमने जो हासिल किया उस पर हमें गर्व है। दिल्ली में हम मैच जीतने के बाद लय में आ रहे थे, लेकिन इसके बाद ब्रेक (कोविड-19 मामलों के कारण) हो गया। यहां आने के बाद हम टीम के रूप में सामूहिक रूप से विफल रहे।

आज जीत दर्ज करने की खुशी है. हमने सब कुछ झोंक दिया और मुझे यकीन है कि प्रशंसकों के लिए भी यह मनोरंजक रहा। बता दें कि आईपीएल 14वें सीजन में प्लेऑफ के लिए दिल्ली कैपिटल्स, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता और चेन्नई सुपर किंग्स ने क्वालीफाई किया है।

Related Articles

Back to top button