स्पोर्ट्स

आखिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने किस बात के लिए कहा-सॉरी

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये सिडनी टेस्ट के दौरान अपनी हरकत के लिए जमकर आलोचना का शिकार हो रहे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने बाद में माफी भी मांगी कि जैसे चीजें हुईं. मैं उन लोगों में से हूं, जिसे अपनी टीम की कप्तानी करने के तरीके पर गर्व है. दरअसल टिम पेन की अंपायर से बहस हुई थी और उन्होंने भारतीय वरिष्ठ क्रिकेटर आर अश्विन को विकेट के पीछे से कुछ ऐसा कहा, जो उन्हें नहीं बोलना चाहिए था.

इसके बाद अब टिम पेन ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है लेकिन सिडनी में जो हुआ था वो गलत था. मेरी कप्तानी अच्छी नहीं थी, खेल का दबाव खुद पर भारी पड़ा. मैं अपनी टीम की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सका. मैं इंसान हूं, मैं अपनी की गलतियों के लिए माफी मांगना चाहता हूं.

उन्होंने बोला कि, जिस तरह से मैंने विकेट के पीछे प्रदर्शन किया, उससे मेरा मूड खराब हुआ था मैं गाबा टेस्ट पर ध्यान देना चाहता हूं, जो अहम होगा. हालांकि टिम पेन की टिप्पणी के बाद अश्विन ने भी उन्हें जवाब दिया था. वैसे मैच के दूसरे दिन अंपायर से भिड़ने के लिये पेन पर जुर्माना भी लगा था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button