स्पोर्ट्स

आखिर क्यों नौ की जगह पांच शहरों में होगा टी-20 विश्वकप, जानें वजह

स्पोर्ट्स डेस्क : अक्टूबर में टी-20 वर्ल्ड कप की भारत में मेजबानी होनी है लेकिन भारत में कोरोना मामलों में तेजी से इजाफा होने के बाद इसकी मेजबानी पर संशय हो रहा है.

वैसे बीसीसीआई को उम्मीद है कि टी-20 वर्ल्डकप अक्टूबर में भारत में ही खेला जाएगा लेकिन ये नौ की बजाय पांच शहरों में हो सकता है. वैसे इस टाइम आईपीएल बायो सिक्योर बबल में खेला जा रहा है, लेकिन बीसीसीआई के सामने चुनौती टी-20 वर्ल्डकप प्रतिकूल हालातों में कराने की है.

ये भी पढ़े : टी-20 वर्ल्डकप के लिए यूएई होगा बैकअप वेन्यू : बीसीसीआई

वैसे आईसीसी ने बैकअप विकल्प बना रखा है जो पिछले एक वर्ष से यूएई है. बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बोला कि, हमें उम्मीद है कि अभी पांच महीने का टाइम है और लोगों को वैक्सीन दी जा रही हैं तो वर्ल्डकप भारत में ही होगा.

ये हो सकता है कि नौ शहरों की बजाय मैच चार या पांच शहरों में हो. वैसे आईसीसी के एक निरीक्षण दल को 26 अप्रैल को दिल्ली आकर आईपीएल के बायो-बबल का जायजा लेना था भारत यात्रा पर लगे बैन की वजह से ये दौरा पोस्टपोन करना पड़ा.

ये भी पढ़े : लखनऊ सहित इन शहरों में होंगे टी-20 विश्वकप के मैच, यहाँ खेला जाएगा फाइनल

अधिकारी ने बोला, उस टीम को इस सप्ताह आना था लेकिन यात्रा प्रतिबंध लागू होने से वे बाद में आएंगे. बीसीसीआई महाप्रबंधक (खेल विकास) धीरज मलहोत्रा ने बोला था कि परंपरा के तहत यूएई हमेशा दूसरा विकल्प रहता है.

उन्होंने बोला, आईसीसी टूर्नामेंटों के लिए हमेशा एक विकल्प रहता है और पिछले वर्ष आईसीसी की बैठक में तय होने के बाद यूएई विकल्प है. वैसे श्रीलंका, बांग्लादेश या दूसरे देशों में आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप तीन या चार शहरों में होता है लेकिनभारत में बोर्ड की राजनीति की वजह से ये नहीं हुआ है.

विश्व कप 2011 और टी-20 विश्व कप 2016 की मेजबानी से जुड़े रहे बोर्ड के अधिकारी ने बोला कि होड़ में सौरव गांगुली का शहर (कोलकाता), उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का शहर (लखनऊ), सचिव जय शाह का शहर (अहमदाबाद) और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का शहर (धर्मशाला) है जबकि मुंबई, चेन्नई, दिल्ली, बैंगलोर और हैदराबाद हो सकते हैं.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button