लखनऊ सहित इन शहरों में होंगे टी-20 विश्वकप के मैच, यहाँ खेला जाएगा फाइनल
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के खत्म होने के बाद अक्टूबर में भारत में टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी होगी. बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिये नौ शहरों की घोषणा की है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बोला है कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. वही मैच मुंबई, चेन्नई, कोलकाता बेंगलुरु, हैदराबाद, धर्मशाला, लखनऊ, दिल्ली में होंगे.
ये भी पढ़े : प्लेयर्स हुए सम्मानित, जय शाह ने अटल इकाना स्टेडियम की तारीफ में बोली ये बात
लखनऊ में भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित टी-20 विश्व कप के मैच होंगे. इससे पहले हाल में 3 फरवरी को अपने दौरे में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा था कि इकाना स्टेडियम को बड़े मैच मिलेंगे.
इसके साथ ही पाक क्रिकेटरों को अक्टूबर में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के लिये भारत आने का वीजा दिया जाएगा. बीसीसीआई शीर्ष परिषद की वर्चुअल मीटिंग में ये फैसला हुआ है. हालांकि, अभी टूर्नामेंट में दर्शकों की एंट्री होगी या नहीं इसको लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है.
पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप कोरोना की वजह से पोस्टपोन हुआ था और अब वो अगले वर्ष यानी 2022 में होगा. भारत को वर्ष 2023 में 50 ओवर के विश्व कप का भी आयोजन करना है. भारतीय टीम को अभी तक एक बार ही टी-20 वर्ल्ड कप में जीत मिली है.
वही 2014 में फाइनल मैच में टीम को श्रीलंका के हाथों हार मिली थी. भारत में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के लिये भारतीय टीम को प्रबल दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है.
हाल ही में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में मात दी थी. अंतिम टी-20 वर्ल्डकप भारत में हुआ था और तब वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को फाइनल में मात देकर ट्रॉफी जीती थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos