फीचर्डस्पोर्ट्स

बजट 2017: खेलों के लिए मिला 350 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बजट

खेल मंत्रालय को इस बार आम बजट में 350 करोड़ रुपए अतिरिक्त दिए गए हैं। जानिए, किस चीज के लिए है कितने रुपए।

नई दिल्ली। खेल मंत्रालय के लिए आम बजट अच्छी खबर लेकर आया है। वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए आम बजट में खेल मंत्रालय के लिए बजट की राशि को 350 करोड़ रुपए बढ़ाया गया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को संसद में बजट पेश करने के दौरान खेलों के लिए बजट की घोषणा की।

जेटली ने पिछले साल के 1592 करोड़ रुपए के बजट के मुकाबले 1943 करोड़ रुपए के बजट के प्रावधान की घोषणा की। खेलों के बजट में बढ़ोत्तरी की घोषणा इस समय हुई है, जब भारतीय खिलाड़ी कॉमनवेल्थ खेलों और 2018 में होने वाले एशियन गेम्स की तैयारी कर रहे हैं।

आपको याद दिला दें कि 2016 में हुए ओलंपिक खेलों में भारत के हाथ सिर्फ एक रजत और एक कांस्य पदक ही लगे थे। इस बार राष्ट्रीय कैंप लगाने वाले स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साइ) को पिछले साल के 416 करोड़ रुपए के मुकाबले 481 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। खेल बजट में एक चुभने वाली बात यह है कि विकलांग खिलाड़ियों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पहले के मुकाबले चार करोड़ रुपए की जगह अब 1 लाख रुपए का प्रावधान कर दिया गया है।

नेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन को मिलने वाली मदद को 185 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 302 करोड़ रुपए कर दिया गया है। राज्यों या इलाकों की बात करें तो पूर्वोत्तर के लिए पिछले साल के 131.33 करोड़ के बजट को बढ़ाकर 148.4 करोड़ रुपए कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के 75 करोड़ रुपए के बजट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

उधर, नेशनल सर्विस स्कीम का बजट 137.5 करोड़ रुपए के बजाए 144 करोड़ रुपए कर दिया गया है और नेशनल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट का फंड 5 करोड़ से घटाकर 2 करोड़ कर दिया गया है।देश में खेल प्रतिभाओं की पहचान के लिए 50 लाख रुपए का बजट रखा गया है। हालांकि, ‘खेलो इंडिया’ का बजट 140 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 350 करोड़ रुपए कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button