स्पोर्ट्स

प्लेयर्स हुए सम्मानित, जय शाह ने अटल इकाना स्टेडियम की तारीफ में बोली ये बात

स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने बुधवार को अटल इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के समारोह में उभरते प्लेयर्स के साथ पूर्व क्रिकेटर का भी सम्मान किया.

इसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्टेडियम के हर हिस्से का दौरा किया और काली और लाल मिटटी से बनी पिच के साथ मैदान के जल निकासी सिस्टम की भी परख की और बोला कि निकट भविष्य में यहाँ कई नेशनल व इंटरनेशनल मैच की मेजबानी मिलेगी.

हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि अटल इकाना स्टेडियम को इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप और आईपीएल के कुछ मैचों की मेजबानी मिल सकती है. उन्होंने यूपीसीए के समारोह में कूच बिहार ट्रॉफी और वीनू मांकड़ ट्रॉफी जीतने वाली अंडर-19 यूपी टीम के साथ अंडर-19 में चैंपियन बालिका टीम को भी सम्मानित किया.

कूच बिहार ट्रॉफी की चैंपियन टीम को 20 लाख और वीनू मांकड़ ट्रॉफी व बालिका टीम को दस-दस लाख रुपये मिले. इसके साथ इंटरनेशनल क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार व कुलदीप यादव और सुरेश रैना, आरपी सिंह, ज्ञानेंद्र पाण्डेय, गोपाल शर्मा और शशिकांत खांडकर सम्मानित हुए.इंटरनेशनल महिला क्रिकेट प्लेयर नीतू डेविड के साथ रीता डे को भी सम्मानित किया गया.

वही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अटल इकाना स्टेडियम को विश्व के बेहतरीन स्टेडियम में से एक बोला. इससे ये कहा जाने लगा कि लखनऊ के अटल-इकाना क्रिकेट स्टेडियम को आने वाले समय में टी-20 वर्ल्ड कप, आईपीएल टेस्ट मैच, वनडे मैच और अन्य टी-20 मैच मिल सकते है.

बताते चले कि बीसीसीआई सचिव जय शाह को 32 साल की आयु में एशियाई क्रिकेट परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जय शाह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) प्रमुख नजमुल हसन की जगह लेंगे. इस अवसर पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, यूपीसीए सचिव युद्धवीर सिंह, इकाना स्पोर्ट्स सिटी एमडी उदय सिन्हा और क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष नवनीत सहगल मौजूद थे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button