मनोरंजन

आठ साल बाद फिर सिनेमाघरों में धूम मचाएगी बाहुबली! राजामौली ने कर दिया बड़ा एलान

नई दिल्ली : एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ को रिलीज हुए आठ साल हो चुके हैं, लेकिन यह अब भी दर्शकों को लुभाने में कामयाब है। अब खबर आ रही है कि बाहुबली फिर से सिनेमाघरों में धूम मचाने की तैयारी कर रही है। फर्क केवल इतना है कि यह भारत में नहीं बल्कि नॉर्वे में दिखाई जाएगी। अखिल भारतीय फिल्म को नॉर्वे के स्टवान्गर ओपेरा हाउस में प्रदर्शित किया जाएगा।

एसएस राजामौली ने ट्विटर पर निर्देशक राघवेंद्र राव और निर्माता शोभा यारलागड्डा के साथ नॉर्वे से एक तस्वीर साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ की जादुई स्क्रीनिंग को नहीं भूल सकता, जो अभी भी मेरी आंखों में बसी हुई है। अब हम बाहुबली की कॉन्सर्ट स्क्रीनिंग में एक और शानदार फिल्म के लिए उत्साहित हैं। 18 अगस्त को नॉर्वे में स्टवान्गर ओपेरा हाउस में प्रदर्शन होगा।’

बता दें कि बाहुबली को 2019 में लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में प्रदर्शित किया गया था और थिएटर में भीड़ से इसे खड़े होकर सराहना मिली थी। स्क्रीनिंग में प्रभास, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी सहित फिल्म के कलाकार शामिल हुए। कार्यक्रम में फिल्म के संगीतकार एमएम कीरावनी और उनके समूह ने लाइव परफॉर्मेंस भी दी थी।

आपको बता दें कि ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ फिल्म को दुनिया भर के दर्शकों से अपार सराहना और प्रशंसा मिली। यहां तक कि यह दुनिया भर में 1000 करोड़ रुपये का बेंचमार्क पार करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई। इसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करके कई रिकॉर्ड तोड़े और साथ ही प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भी अर्जित किए। अब फिल्म को पसंद करने वालों के लिए भी यह किसी खुशखबरी से कम नहीं है। फैंस एक बार फिर फिल्म को बड़े पर्दें पर देखने के लिए बेताब हैं।

Related Articles

Back to top button