IPL के बाद लसिथ मलिंगा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंकाई गेंदबाजों की करेंगे मदद
नई दिल्ली: हाल ही में आईपीएल 2022 (IPL 2022) ख़त्म हुआ है। वहीं, इस टूर्नामेंट के बाद श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है। गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने लसिथ मलिंगा को ऑस्ट्रेलिया (SL vs AUS) के खिलाफ टी20 और वनडे मैचों के लिए राष्ट्रीय टीम के गेंदबाजी स्ट्रेटेजी कोच की जिम्मेदारी दी है।
श्रीलंका के मशहूर गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद से ही कोचिंग में दिखाना शुरू किया था। आईपीएल में भी मलिंगा राजस्थान रॉयल्स के साथ गेंदबाजी कोच के तौर पर जुड़ें हुए थे। इससे पहले मलिंगा मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी मेंटर के रूप में भी काम कर चुके हैं। हालांकि, अब वह श्रीलंकाई गेंदबाजों की मदद करेंगे।
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने एक बयान में कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान मलिंगा श्रीलंका के गेंदबाजों की मदद करेंगे, रणनीतिक योजनाओं के ऑन-फील्ड लागू करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञता प्रदान करेंगे। श्रीलंका क्रिकेट को यकीन है कि मलिंगा के अनुभव और प्रसिद्ध डेथ-बॉलिंग विशेषज्ञता, विशेष रूप से टी 20 में प्रारूप टीम को इस महत्वपूर्ण सीरीज में बेहतर करने में मदद करेगा।
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने कहा कि, यह एक ऐसी भूमिका है जिसे मलिंगा पहले भी निभा चुके हैं। वह इसी साल फरवरी में टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान इसी भूमिका में थे। हालांकि, श्रीलंका 5 मैचों की सीरीज में 1-4 से हार गई थी।
बता दें कि, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाने वाली है। इस सीरीज का आगाज 7 जून से कोलंबो में होगा। इसके बाद 2 टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे। श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट 29 जून को खेलेगा। वहीं, दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच गॉल में 8 जुलाई से खेला जाएगा।