ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का ज़ोरदार स्वागत, लेकिन यहाँ रहेगी थोड़ी सख्ती
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची टीम इंडिया को 14 दिनों के पूरा होने के बाद भारतीय दल को घूमने-फिरने के लिए थोड़ी छूट मिलने की उम्मीद है. फिलहाल टीम का सहयोगी स्टॉफ सहित 32 सदस्यीय टीम दो सप्ताह पहले से क्वारंटाइन में है जहां पर उन्हें प्रैक्टिस की मंजूरी है. भारतीय टीम का प्रैक्टिस सेशन ब्लैकटाउन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स पार्क में होगा.
ये भी पढ़े : भारत-ऑस्ट्रेलिया दौरा: वनडे, टी20 और टेस्ट मैचों की तारीखों का हुआ ऐलान
दो महीने के ऑस्ट्रलिया दौरे के लिए सिडनी पहुंची टीम इंडिया का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने ज़ोरदार स्वागत किया और ये भी तय कर रही है कि टीम इंडिया को अपने दो महीने के ऑस्ट्रेलियाई दौरे में कोई प्रॉब्लम नही हो. भारतीय प्लेयर्स का चाहे वो स्वागत हवाई अड्डे पर रहा हो या प्लेयर्स का होटल में स्वागत किया गया हो उससे टीम इंडिया काफी खुश है.
ये भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया दौरा : टीम इंडिया घोषित, इस वजह से रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह
वैसे उनको छूट अलग-अलग राज्यों में लगे प्रतिबंधों पर निर्धारित होगी और एडिलेड और मेलबर्न में कुछ जगहों पर कड़े उपाय होने की उम्मीद है.इस समय ऑस्ट्रेलिया के पुलमैन होटल में रुकी टीम इंडिया को 14 दिनों तक यहीं रहना है. आईपीएल में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स और कोचों के साथ टीम इंडिया चार अलग-अलग बसों में होटल पहुंची जहां होटल सुरक्षाकर्मियों के अलावा सेना और पुलिस जवानों ने उनका स्वागत किया.
होटल में कप्तान विराट कोहली को खास पेंट हाउस मिला है, जिसमें सामान्य तौर पर रग्बी के दिग्गज ब्रैड फिटलर रहते हैं.वही ऑस्ट्रेलियाई सरकार की मंजूरी के बाद प्लेयर्स के परिवारों को भी क्वारंटाइन प्रोटोकॉल में रहना पड़ेगा. इसमें आर अश्विन, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अपनी वाइफ और बच्चे के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. फिलहाल टीम की प्रैक्टिस के लिए मैदान में बायो सिक्योर बबल बनाया गया है.
सिडनी में प्लेयर्स को शुरुआती कुछ दिन स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर आराम करना है. उन्हें इसमें किसी और के कमरे में जाने की मंजूरी नहीं है और ये नियम उनके क्वारंटाइन में लागू रहेगा. भारतीय प्लेयर 14 नवंबर के बाद से प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं और उनमें से कितने लोग एक साथ प्रैक्टिस अभ्यास में भाग ले सकते हैं, इस पर प्रतिबंध नहीं है. टीम प्रबंधन ने प्लेयर्स को स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।