स्पोर्ट्स

अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद पुजारा ने कही ऐसी बात कि उड़ जाएगी अंग्रेजों की नींद

नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है, जिसे लेकर क्रिकेट प्रशंसकों और खिलाड़ियों में काफी खुशी दिखाई दे रही है। दूसरी पारी खेलते हुए भारत ने अब 171 रन की बढ़त बना ली है। टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने 127 रनों की शतकीय पारी खेल अंग्रेंजों के लिए नई मुसीबत खड़ी कर दी। चेतेश्वर पुजारा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 61 रन बनाए। भारत ने खेल का तीसरा दिन खत्म होने तक 3 विकेट पर 270 रन बना लिये।

चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद चेतेश्वर पुजारा ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि वो पांचवें टेस्ट में शतक लगाना चाहते हैं। चेतेश्वर पुजारा ने मैच के बाद स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि वो ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने से खुश हैं। पुजारा से पहले उनकी चोट के बारे में सवाल पूछा गया। दरअसल बल्लेबाजी के दौरान पुजारा का पांव मुड़ गया था और उन्होंने पट्टी लगाकर बल्लेबाजी की। पुजारा ने कहा, मेरे पांव में अभी दर्द है, लेकिन ये मीठा दर्द है। पांव थोड़ा सूजा हुआ है, लेकिन असल हालात कल ही पता चलेंगे। चेतेश्वर पुजारा ने ओवल टेस्ट में भारत की अच्छी पोजिशन को ओपनरों की देन बताया।

बता दें रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की। पुजारा ने कहा, ओपनरों ने ठोस शुरुआत दी और उनकी बल्लेबाजी से आने वाले बल्लेबाजों को अच्छा करने का आत्मविश्वास मिला, जब मैं बल्लेबाजी के लिए आया तो गेंद ज्यादा हरकत नहीं कर रही थी और बल्लेबाजी के लिए अच्छे हालात थे।

वहीं चेतेश्वर पुजारा ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा पूरी सीरीज से ही फॉर्म में हैं। उन्होंने दो अर्धशतक भी जड़े थे, हमें उनकी बड़ी पारी का इंतजार था और ओवल टेस्ट में उन्होंने कर दिखाया।

Related Articles

Back to top button