राज्यराष्ट्रीय

अस्पताल में आग लगने के बाद ठप हुई बिजली, डॉक्टरों ने टॉर्च की रोशनी में किया मरीज का ऑपरेशन

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को एक सरकारी अस्पताल में भीषण आग लग गई. आग लगने की घटना से पूरे अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया. इस दौरान अस्पताल में लाईट भी चली गई. ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टरों की टीम को टॉर्च की रोशनी में मरीज की सर्जरी करनी पड़ी.

आग लगने की घटना कोलकाता के मेडिकल कॉलेज अस्पताल (MCHK) की है. अस्पताल की दूसरी मंजिल में आग लगने के बाद परिसर में दहशत फैल गई. कुछ मरीज और तीमारदार सीढ़ियों से उतर कर नीचे आ गए. आग लगने के बाद अस्पताल की लाइट चली गई.

मीडिया रिपोर्क के अनुसार आग से अस्पताल की संपत्ति को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. न ही कोई घायल हुआ है. अस्पताल में जैसे ही आग लगने की जानकारी पुलिस विभाग को मिली तुरंत ही दमकल विभाग की गाड़िया पहुंच गईं. कई घंटों की मशक्कत के बाद आग में काबू पाया गया.

इस बीच, जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है. वह अस्पताल के एक डॉक्टरों की टीम की है. आग लगने के दौरान ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टरों को लगभग 10 मिनट तक बिजली की आपूर्ति बंद रहने के बाद टॉर्च की रोशनी में मरीज की सर्जरी करनी पड़ी. जब सभी लोग आग की डर से भाग रहे थे. तब भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले डॉक्टर टॉर्च की रोशनी में मरीज का ऑपरेशन कर रहे थे.

इस घटना पर एमसीएचके के प्रिंसिपल इंद्रनील बिस्वास ने कहा कि डॉक्टरों को ऑपरेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लगभग 10 मिनट तक टॉर्च का इस्तेमाल करना पड़ा. जब तक अस्पताल में बिजली की आपूर्ति बहाल हुई. तब तक डॉक्टरों ने मरीज की सफलता पूर्वक सर्जरी पूरी कर ली थी.

सूत्रों ने बताया कि नौ मंजिला अस्पताल में मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे आग लगी थी. आग लगने के चलते अस्पताल में बिजली की सप्लाई ठप्प कर दी गई थी.

Related Articles

Back to top button