लगातार दूसरी हार के बाद टिम साउदी ने बताया कैसे तीसरे टी20 इंटरनैशनल में न्यूजीलैंड करेगा वापसी
रांची: टीम इंडिया के खिलाफ लगातार दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में हार के बाद कीवी कप्तान टिम साउदी ने कहा कि हमें देखना होगा कि कहां चूक हो रही है और तीसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में उन कमियों को दूर कर मैदान पर उतरना होगा। साउदी ने साथ ही कहा कि जीत का पूरा क्रेडिट भारतीय टीम को देना होगा, जो इस मैच में इतना शानदार खेली। उन्होंने कहा कि ओस को रोल दोनों पारियों में था। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
केन विलियमसन की गैर मौजूदगी में कीवी टीम की कमान संभाल रहे साउदी ने कहा, ‘पूरा क्रेडिट भारत को जाता है जिसने पूरे मैच में इतना शानदार प्रदर्शन किया।’ मैच शुरू होने से पहले ही ओस गिरनी शुरू हो गई थी तो उन्होंने कहा, ‘हम जानते थे कि ओस होगी और ऐसा दोनों टीमों के लिए ही था। हम जब पहुंचे तो मैच की शुरुआत से ही ओस थी। लेकिन उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया।’ तीसरे टी20 के बारे में उन्होंने कहा, ‘हम समीक्षा करेंगे, अलग वेन्यू होगा। हम परिस्थितियों के अनुकूल होने की कोशिश करेंगे। कोलकाता पहुंचकर ही देखेंगे।’
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 इंटरनैशनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर 21 नवंबर को खेला जाना है। इसके बाद 25 नवंबर से दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। विलियमसन और काइल जेमीसन ने टेस्ट क्रिकेट पर फोकस करने के लिए टी20 सीरीज से हटने का फैसला लिया था। मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट पर 153 रन बनाए, जवाब में भारत ने 17.2 ओवर में ही तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।