राष्ट्रीय

चार राज्यों में मिली जीत के बाद मां का आशीर्वाद लेने गुजरात पहुंचे पीएम मोदी

अहमदाबाद : यूपी समेत देश के 4 राज्यों में मिली जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौर पर शुक्रवार को अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे। उन्होंने सुबह से रात तक विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। दिन के अंत में सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट की बैठक में शामिल हुए और बाद में वे अपनी मां हीराबा से मिलने रायसन पहुंचे, जहां उन्होंने मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और साथ में भोजन भी किया। प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबा समेत परिवार रायसन स्थित वृंदावन बंगले में रहता है। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा और भाई पंकज मोदी समेत परिवार के अन्य सदस्य सालों से सेक्टर 22 के एक सरकारी घर में रह रहे हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान भी मां हीराबा और परिवार के अन्य सदस्य बिना विशेष सुविधा के एक सरकारी घर में रह रहे थे। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चर्चा होने लगी थी।

उत्तर प्रदेश समेत चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा का भगवा लहराने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद पहुंचे। हवाई अड्डे से गांधीनगर प्रदेश भाजपा कार्यालय ‘कमलम’ तक 10 किलोमीटर के रोड शो के दौरान जगह-जगह मोदी की नई भगवा टोपी की चर्चा रही। दरअसल भाजपा ने यह भी घोषणा की है कि सभी भाजपा नेता और कार्यकर्ता अगले विधानसभा चुनाव तक प्रचार के दौरान नई भगवा टोपी पहनेंगे। हालांकि, अलग-अलग मौकों पर सूट करने के लिए टोपी पहनना मोदी की पुरानी आदत और स्टाइल है। प्रधानमंत्री 12 मार्च को नवरंगपुरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे। रक्षाशक्ति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगे। इसके अलावा गुजरात के दो दिन के दौरे के दौरान प्रधानमंत्री अहमदाबाद नगर निगम द्वारा रिवरफ्रंट पालड़ी के पास बने खेल परिसर और पश्चिम और पूर्वी मोर्चे को जोड़ने वाले वॉक-वे का भी उद्घाटन करेंगे।

Related Articles

Back to top button