राज्य
पश्चिम बंगाल: हिंसा के बाद ममता सरकार एक्शन में, हावड़ा के पुलिस कमिश्नर हटाया गया, 70 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
कोलकाता। पैगंबर पर विवादित टिप्पणी के खिलाफ शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हिंसा भड़क उठी थी। देश कई राज्यों में लोग सड़कों पर उतरे, तो कई जगह पथराव हुआ। वहीं बंगाल के हावड़ा में लगातार दूसरे दिन फिर से भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। वहीं हावड़ा में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को देखते हुए यहां के पुलिस कमिश्नर और पुलिस अधीक्षक को बदल दिया गया है।