टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

देश में फिर 42 हजार से ज्यादा नए मामले, 308 मरीजों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42 हजार 766 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 38 हजार 91 लोग ठीक हुए हैं। वहीं 308 लोगों की मौतें हुई। जिसके बाद रिकवरी रेट अब 97.42% हो गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.24% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.45% है।

इस बीच केरल के दैनिक मामले अब भी चिंता का कारण बने हुए हैं। कल आए 42 हजार मामलों में केरल के 29 हजार 682 मामले और 142 मौतें शामिल हैं।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 66.89 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 4.37 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17 लाख 47 हजार 476 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 53 करोड़ 58 हजार 218 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना के कुल आंकड़े –

कुल मामले : 3,29,88,673
सक्रिय मामले : 4,10,048
कुल रिकवरी : 3,21,38,092
कुल मौतें : 4,40,533
कुल वैक्सीनेशन : 68,46,69,521

Related Articles

Back to top button