कृषि विवि: यूपी-केटेट का रिजल्ट आज होगा जारी
मेरठ: उत्तर प्रदेश के चार कृषि विश्वविद्यालयों में कृषि के स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कोर्स में प्रवेश के लिए यूपी-केटेट का रिजल्ट आज 11:15 बजे जारी होगा। सरदार वल्लभ पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि मेरठ में कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही और कुलपति प्रो.आरके मित्तल मंगलवार 11:15 बजे परिणाम घोषित करेंगे। यह प्रवेश परीक्षा मेरठ, कानपुर, अयोध्या, बांदा, आगरा, बरेली, लखनऊ और वाराणसी सहित आठ शहरों में 12-13 अगस्त तक हुई थी।
प्रवेश परीक्षा में यूजी-पीजी स्तर पर प्रवेश को 18 हजार 59 स्टूडेंट ने आवेदन किए थे। इसमें से 16 हजार 105 परीक्षार्थी शामिल हुए। चारों कृषि विवि में स्नातक कोर्स में प्रवेश को ऑनलाइन काउंसिलिंग के लिए तीन सितंबर से पंजीकरण शुरू होंगे। काउंसिलिंग कृषि विवि मेरठ द्वारा होगी। परिणाम आज से ही कृषि विवि की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। रिजल्ट में प्रत्येक कोर्स में टॉपर की घोषणा भी होगी।